Actress Pauline Deepa Suicide Case: चेन्नई (Chennai) में अभिनेत्री पॉलीन दीपा (Pauline Deepa) की खुदकुशी मामले में शहर की पुलिस (Police) ने एक सहायक फिल्म निर्देशक (Assistant Film Director) को तलब किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि ‘थुप्पारीवालन’ और ‘वैधा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी 29 साल की अभिनेत्री दीपा 18 सितंबर को यहां विरुगाम्बक्कम स्थित अपने फ्लैट में मृत मिली थी. उन्होंने बताया कि अभिनेत्री ने कथित रूप से खुदकुशी की थी.


पुलिस के मुताबिक, पड़ोसियों ने दीपा की मौत के बारे में जानकारी दी थी, जिसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज किया गया था. अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री के घर से एक पत्र मिला है और वे हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि उन्होंने आत्महत्या की या उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया गया.  उन्होंने कहा, “हमने अभिनेत्री की मौत के सिलसिले में एक सहायक निर्देशक को तलब किया है. उसे दीपा का करीबी बताया जाता है.”


रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री पॉलीन दीपा का शव कमरे में पंखे से लटका मिला था. पुलिस ने अभिनेत्री के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया और फिर परिजनों को सूचना देकर उसे आंध्र प्रदेश भेज दिया. पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है. मौत से एक दिन पहले दीपा एक ऑटो रिक्शे से अपने अपार्टमेंट पहुंची थीं. 


सुसाइड नोट से मिला क्लू


बताया जा रहा है कि पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है. पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट में मौत के पीछे एक असफल रिश्ते को कारण बताया गया है. बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में एक शख्स से प्यार करने की बात लिखी गई है लेकिन उसका नाम जाहिर नहीं किया गया है. कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अभिनेत्री को उनकी मर्जी के खिलाफ शादी करने के लिए मजबूर किया जा रहा था, जिससे आजिज आकर उन्होंने खुदकुशी कर ली. 


तमिल एक्ट्रेस पॉलीन दीपा की मौत से उनके फैंस सदमे में हैं और तमिल सिनेमा इंटस्ट्री में शोक की लहर है. अभिनेत्री का असली नाम पॉलीन जेसिका था लेकिन वह अपने स्टेज वाले नाम दीपा से मशहूर हुईं. वह मूल रूप से आंध्र प्रदेश से थीं. उन्होंने फिल्मों के अलावा कई धारावाहिकों में भी काम किया था. 


ये भी पढ़ें- 


Bengaluru: मंगेतर ही निकली कातिल, दोस्तों के साथ मिलकर इस वजह से की डॉक्टर की हत्या


Exclusive: कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे अशोक गहलोत! सचिन पायलट नहीं, इस नेता को सीएम बनाने की जताई इच्छा