पटना: बिहार की राजधानी पटना के मुकामा से विधायक अनंत सिंह ने वीडियो जारी करके सरेंडर के लिए पुलिस से चार दिनों की मोहलत मांगी है. पुलिस की तरफ़ से पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी को अनंत सिंह का लुकआउट नोटिस देने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस को उम्मीद है कि अनंत सिंह की तलाशी जल्द ख़त्म होगी. अनंत सिंह अगर ख़ुद आ कर सरेंडर नहीं करता है तो केस के नेचर को देखते हुए कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.
पुलिस ने बरामद की थी एके 47,हैंड ग्रेनेड और कई राउंड गोलियां
अनंत सिंह के पैतृक घर से पुलिस ने एके 47,हैंड ग्रेनेड और कई राउंड गोलियां बरामद की थीं. जिसके बाद उसे गिरफ़्तार करने पहुंची टीम ने शनिवार रात क़रीब तीन घंटे तक सर्च ऑपरेशन किया, लेकिन पुलिस के घर पहुंचने से पहले ही अनंत सिंह वहां से फरार हो चुका था. फिर पुलिस ने आवास से एक दूसरे मामले में अपराधी छोटन सिंह को गिरफ़्तार किया.
अनंत सिंह के गांव में डर का माहौल
पुलिस ने घर से एक धारदारी तलवार भी बरामद की है. इस घटना के बाद से अनंत सिंह के गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक़ पिछले तीन दिनों से गांव में डर का माहौल है. ग्रेनेड और पुलिस की तैनाती से लोगों ने घर से निकलना कम कर दिया है. पुलिस ने घर के बाहर ही स्क्वॉड्रन ऑफ़ करके 24 घंटे तक ग्रेनेड को सुरक्षित रखा.
डिफ़्यूज़ किए गए बरामद किए गए हैंड ग्रेनेड
एहतियातन तौर पर क़रीब एक दर्जन पुलिस बल की तैनाती की गई, जिसके बाद बरामद किए दो हैंड ग्रेनेड को शनिवार रात ATS टीम बीडीएस ने डिफ़्यूज़ किया. पुलिस के मुताबिक़ दोनों हैंड ग्रेनेड (HE36)ज़िंदा थे.
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक़, दोनों ग्रेनेड आर्मी के हैं. फ़िलहाल पुलिस हर सम्भावित ठिकाने पर अनंत सिंह की तलाशी कर रही है.
यह भी पढ़ें- कश्मीर में हालात सामान्य: आज से खुले प्राइमरी स्कूल, कई दफ्तर और टेलिफोन एक्सचेंज भी खुलेPoK पर राजनाथ के बयान के बाद भारत के परमाणु हथियार से डरा पाकिस्तान, इमरान बोले- इसपर नज़र रखी जाए
तीन तलाक को खत्म करने के लिए PM मोदी का नाम भी समाज सुधारकों में जुड़ गया- अमित शाहSBI से होम लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी, ब्याज दर में की गई 0.20 फीसद की कटौती की