ENBA अवॉर्ड्स 2020 में एबीपी न्यूज़ के साथ-साथ एबीपी अनकट ने भी अपना परचम लहराया है. एबीपी अनकट ने इस अवॉर्ड समारोह में दो अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. एबीपी अनकट की डॉक्यूमेंट्री 'ग्रामीण भारत में जातिवाद और ऑनर किलिंग' को बेस्ट इंडेप्थ हिंदी डॉक्यूमेंट्री की कैटगरी में अवॉर्ड से नवाज़ा गया है.

ENBA अवॉर्ड्स में एबीपी न्यूज़ छाया

ENBA अवॉर्ड्स 2020 में एबीपी न्यूज़ ने धूम मचा दी. घंटी बजाओ को बेस्ट करेंट अफेयर प्रोग्राम और बेस्ट बिजनेस प्रोग्राम (हिंदी) का अवॉर्ड मिला है. वहीं एबीपी न्यूज़ के टॉक शो 'शिखर समागम' को बेस्ट टॉक शो (हिंदी) का अवॉर्ड मिला. इसके साथ ही एबीपी न्यूज़ की सीरीज 'अयोध्या वो 40 दिन' को बेस्ट इन डेफ्थ सीरीज का अवॉर्ड मिला है.

एबीपी न्यूज़ के मिले ये अवॉर्ड्स

बेस्ट एंकर - सुमित अवस्थी बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम हिन्दी - घंटी बजाओ- नॉन कोरोना मरीज की दिक्कत बेस्ट बिज़नेस प्रोग्राम हिन्दी - घंटी बजाओ- चीन का चक्रव्यूह बेस्ट टॉक शो हिन्दी - रुबिका लियाक़त - शिखर समागम हरियाणा शराब कांड की कवरेज के लिए बेस्ट न्यूज कवरेज नेशनल का ENBA अवॉर्ड्स 'अयोध्या वो 40 दिन' को बेस्ट इन डेप्थ सीरीज का अवॉर्ड यूपी के 'हाथरस कांड' के कवरेज के लिए एबीपी न्यूज़ को बेस्ट न्यूज़ कवरेज का नेशनल अवॉर्ड 'अमेरिका में पराली' के लिए एबीपी न्यूज़ को बेस्ट न्यूज कवरेज इंटरनेशल का अवॉर्ड हाथरस कांड की कवरेज के लिए एबीपी न्यूज़ को बेस्ट न्यूज वीडियो कवरेज का अवॉर्ड एबीपी न्यूज़ के 'सास, बहू और साजिश' को बेस्ट इंटरटेनमेंट कवरेज का अवॉर्ड बेस्ट कवरेज ऑफ़ सोशल इश्यू (हिन्दी) के लिए 'परिवर्तन' को अवॉर्ड बेस्ट ब्रेकफास्ट शो 'नमस्ते भारत' Best Early प्राइम टाइम शो- 'मातृभूमि' Best Late प्राइम टाइम शो (हिन्दी)- 'सनसनी' बेस्ट यूज़ ऑफ टेक्नोलॉजी- राम मंदिर मॉडल के लिए 'ब्रॉन्ज', दिल्ली इलेक्शन के लिए 'सिल्वर' और बिहार ओपिनियन पोल के लिए 'गोल्ड'

यहां देखें अवॉर्ड विनिंग डॉक्यूमेंट्री