ABP Southern Rising Summit 2025 Highlights: एबीपी न्यूज के मंच से कविता कृष्णमूर्ति ने सुनाई ‘हवा हवाई’ गाने के बनने की कहानी

Southern Rising Summit 2025 Highlights: एबीपी नेटवर्क की ओर से आज Southern Rising Summit 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें राजनीति, शिक्षा, तकनीक और कला जगत की हस्तियां मंच पर मौजूद होंगी.

Advertisement

एबीपी न्यूज़ डेस्क Last Updated: 25 Nov 2025 07:08 PM

बैकग्राउंड

चेन्नई में आज (25 नवंबर, मंगलवार) ABP Network की ओर से Southern Rising Summit 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इस खास कार्यक्रम में राजनीति, शिक्षा, तकनीक और कला...More

ABP Southern Rising Summit 2025 LIVE: आची मसाला के संस्थापक पद्मसिंह इसाक ने बताई अपनी मार्केट स्ट्रैटजी

आची मसाला के संस्थापक पद्मसिंह इसाक ने बताया कि जब उन्होंने मसाले बेचना शुरू किया, तो गृहिणियां शुरुआत में उनके मसाले नहीं खरीदती थीं क्योंकि वे उन्हें घर पर ही बनाती थीं. इसलिए उन्होंने मुफ्त में मसालों के पैकेट बांटकर बाजार में अपना धाक जमाने की कोशिश की.

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.