- होम
- इंडिया
- विश्व
- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
- बिहार
- दिल्ली NCR
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- मध्य प्रदेश
- हरियाणा
- पंजाब
- झारखंड
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- हिमाचल प्रदेश
- जम्मू और कश्मीर
- बॉलीवुड
- ओटीटी
- टेलीविजन
- तमिल सिनेमा
- भोजपुरी सिनेमा
- मूवी रिव्यू
- रीजनल सिनेमा
- क्रिकेट
- आईपीएल
- कबड्डी
- हॉकी
- WWE
- ओलिंपिक
- धर्म
- राशिफल
- अंक ज्योतिष
- वास्तु शास्त्र
- ग्रह गोचर
- एस्ट्रो स्पेशल
- बिजनेस
- हेल्थ
- रिलेशनशिप
- ट्रैवल
- फ़ूड
- पैरेंटिंग
- फैशन
- होम टिप्स
- GK
- टेक
- ऑटो
- ट्रेंडिंग
- शिक्षा
ABP Southern Rising Summit 2025 Highlights: एबीपी न्यूज के मंच से कविता कृष्णमूर्ति ने सुनाई ‘हवा हवाई’ गाने के बनने की कहानी
Southern Rising Summit 2025 Highlights: एबीपी नेटवर्क की ओर से आज Southern Rising Summit 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें राजनीति, शिक्षा, तकनीक और कला जगत की हस्तियां मंच पर मौजूद होंगी.
बैकग्राउंड
चेन्नई में आज (25 नवंबर, मंगलवार) ABP Network की ओर से Southern Rising Summit 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इस खास कार्यक्रम में राजनीति, शिक्षा, तकनीक और कला...More
आची मसाला के संस्थापक पद्मसिंह इसाक ने बताया कि जब उन्होंने मसाले बेचना शुरू किया, तो गृहिणियां शुरुआत में उनके मसाले नहीं खरीदती थीं क्योंकि वे उन्हें घर पर ही बनाती थीं. इसलिए उन्होंने मुफ्त में मसालों के पैकेट बांटकर बाजार में अपना धाक जमाने की कोशिश की.
कविता ने बताया कि जब उन्होंने हवा हवाई गाना गाया था, तब वह सोलो सॉन्ग बहुत कम गाती थीं. उन्होंने बताया कि लक्ष्मीकांत ने उन्हें कई अटपटे शब्द लिखने को कहा, जैसे- जी हुवा हुवा, हालूलू. अंत में जावेद अख्तर ने मुंबासा शब्द जोड़ने को कहा, जिसपर गाना खत्म हुआ.
मैं किसी राज्य को सलाह नहीं देना चाहता लेकिन मैं हमारा अनुभव साझा करना चाहूंगा, जिससे लोग सीख सकते हैं. गरीबी हटाने के लिए सबसे बड़ा फैक्टर पॉलिटिकल विल यानी राजनीतिक इच्छा है. अगर आपकी राजनीतिक चाह है तो आप गरीबी को हटा सकते हैं और इसकी चुनौतियों का सामना कर सकते हैं. दुर्भाग्यवश यह कई सरकारों में नहीं दिखती है. गरीबी हटाने के बजाय कई राजनीतिक दल चाहते हैं कि गरीबी में जी रहे लोग गरीब ही रहें. उन्हें केवल चुनाव के समय पैसा दे दिया जाता है और गरीबों का वोट खरीद लिया जाता है.
पीएमके नेता अंबुमणि ने कहा है कि जाति-आधारित जनगणना केवल आरक्षण के बारे में नहीं है, बल्कि इसमें सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी, बैंक ऋण प्राप्त करना, छात्रवृत्ति और सरकारी निविदाएं जैसी कई अन्य बातें भी शामिल हैं. अंबुमणि ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध से पहले भी 1931 में अंग्रेजों द्वारा कराई गई जाति आधारित जनगणना के आधार पर केंद्र और राज्यों में आरक्षण दिया जा रहा था. उस समय भारत की जनसंख्या 28 करोड़ थी.
एआई भारतीय क्लासरूम को कैसे बदल रहा है इस पर चर्चा के दौरान मंथन विद्यालय से जुड़े स्वामीनाथन ने कहा कि टेक्नोलॉजी अपनी जगह है, लेकिन सबसे पहले बच्चे को बच्चा रहने देना जरूरी है. उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि बच्चे को बचपन जीने देना चाहिए. उन्हें खेलना सीखना चाहिए, जीवन का आनंद लेना चाहिए. बचपन को कोडिंग जैसी चीजों में खो देना सही नहीं है. स्वामीनाथन ने कहा, 'अब वापसी का रास्ता नहीं है. एआई पहले ही आ चुका है. हमें इसे स्वीकार करके इसकी भूमिका निभानी होगी और बच्चों को सही तरीके से शिक्षित करना होगा.'
अन्नालाई ने कहा कि राजनीति में कोई स्थायी दोस्त या स्थायी दुश्मन नहीं होता, और उनके आक्रामक रवैये के कारण उनके खिलाफ 90 मामले दर्ज हैं और एक ईमानदार आईपीएस अधिकारी होने के बावजूद, इन मामलों के कारण अब पासपोर्ट मिलना भी मुश्किल हो गया है.
के. अन्नामलाई ने तमिलनाडु के लोगों से कहा कि उन्हें वही पुराने इमोशनल मुद्दे के बारे में ना सोचकर राज्य के विकास, आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर वोट करना चाहिए. लोगों को बीजेपी को एक मौका देना चाहिए. बीजेपी ऑल इंडिया पार्टी है. 2026 के बाद अगले 5 साल में हम कुछ अलग करके दिखाएंगे.
पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा कि आने वाले चुनाव में उनकी भूमिका पहले जैसी ही रहेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे रूलिंग पार्टी DMK की अराजक नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे. अन्नामलाई ने कहा कि वे पार्टी के लिए पहले की तरह काम करते रहेंगे और बतौर कार्यकर्ता वे वही जिम्मेदारियां निभाएंगे जो उन्हें निभानी चाहिए.
बीजेपी नेता के. अन्नमलाई ने कहा, राजनीति एक लंबा सफर है और इस प्रक्रिया में आप ना ज्यादा दुश्मन बना सकते हैं और ना ही ज्यादा दोस्त. दिन खत्म होने तक आप कभी किसी के साथ होते हैं और कभी किसी के साथ नहीं होते. कोई हमेशा के लिए दोस्त नहीं रहता और ना ही दुश्मन. उन्होंने कहा कि राजनीति से आप यही सीख सकते हैं. मैं राजनीति को दूसरे नजर से देखता हूं. ना कोई मेरा दोस्त है ना दुश्मन. राजनीति एक तरह का प्रोफेशन है.
आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी. कामाकोटी ने कहा कि एआई की ‘एक्सप्लेनेशन क्षमता’ यानी चीजों को समझाने और विस्तार से बताने वाला हिस्सा अभी विकसित हो रहा है और पूरी तरह परिपक्व नहीं है, लेकिन इसके बावजूद एआई आज एक बेहतरीन को-पायलट की भूमिका निभा सकता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मान लीजिए कोई मरीज मेडिकल टेस्ट के लिए जाता है और उसमें 272 अलग-अलग मापदंड मॉनिटर किए जाने होते हैं. डॉक्टर के लिए इन सभी पैरामीटर्स को देखने और समझने में निश्चित रूप से समय लगेगा. लेकिन एआई कुछ ही सेकेंड में उन 272 मापदंडों में से सबसे अहम और जरूरी चीजों को चिन्हित कर डॉक्टर के सामने रख सकता है.
आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर प्रोफेसर वी कामाकोटी ने कहा कि आज अगर कोई यह कहे कि उसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पूरा फाउंडेशन तैयार कर लिया है तो मेरे हिसाब से यह वास्तविकता से काफी दूर है और यह काफी बड़ा बयान है.
मलविका मोहनन ने कहा कि फिल्म निर्माण पूरी तरह एक सहयोगात्मक कला है. अगर कलाकार अच्छा हो लेकिन टीम अच्छी न हो तो उसके काम को उचित न्याय नहीं मिलता, और उल्टा भी सच है. अगर टीम शानदार हो और कलाकार अपना सर्वश्रेष्ठ न दे पाए तो टीम के बेहतरीन काम को भी उसका पूरा सम्मान नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि जब टीम अच्छी होती है तो कलाकार का काम और ज्यादा निखरकर सामने आता है
मलविका मोहनन ने कहा कि उन्हें दर्शकों से बेहद प्यार मिला है. उनके मुताबिक चेन्नई वापस आना ऐसा लगता है जैसे घर लौट आई हूं. आज की पीढ़ी में एक अभिनेत्री होना शानदार है, क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री के बीच की सीमाएं अब लगभग मिट चुकी हैं. उन्होंने बताया कि उनकी पिछली फिल्मों में से एक हिंदी फिल्म थी और उसके बाद उन्होंने मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल के साथ एक फिल्म की.
AIADMK के राष्ट्रीय प्रवक्ता कोवई सत्यन ने DMK पर तीखा हमला करते हुए कहा कि विपक्ष की यह दलील गलत है कि INDIA गठबंधन ‘वोट चोरी’ का शिकार हो रहा है. उनके अनुसार असली वोट हेराफेरी DMK ही कर रही है. सत्यन ने आरोप लगाया कि रूलिंग पार्टी फील्ड अधिकारियों पर दबाव बनाकर डेटा में हेरफेर कर रही है और योग्य वोटर्स को जानबूझकर मतदाता सूची से हटाया जा रहा है, जिसे उन्होंने 'साइंटिफिक वोट चोरी' करार दिया.
नृत्यांगना अनीता रत्नम ने कहा कि शब्द कभी किसी कलाकार को गिरा नहीं सकते. एक आलोचक किसी एक प्रदर्शन को देखकर अपनी राय बना सकता है, लेकिन इससे कलाकार की पूरी यात्रा तय नहीं होती. उनकी बात में यह जोर था कि यदि कलाकार में सच्चा जुनून और समर्पण है, तो कोई भी आलोचना उसकी रचनात्मक प्रगति और सफर को नहीं रोक सकती.
तमिलनाडु कांग्रेस के नेता बेनेट एंटनी राजू ने SIR (Special Intensive Revision) प्रक्रिया पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे लोगों पर निश्चित रूप से असर पड़ेगा, क्योंकि तमिलनाडु के बहुत से लोग रोजगार के लिए अन्य राज्यों में गए हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब BLO और अधिकारी घर-घर सत्यापन के लिए पहुंचेंगे, तो बड़ी संख्या में लोग घर पर मौजूद नहीं मिलेंगे, क्योंकि वे नौकरी के लिए बाहर हैं और कई महीनों बाद लौटेंगे. ऐसी स्थिति में उनसे कहा जाएगा कि एसआईआर के दौरान घर पर उपलब्ध नहीं रहने के कारण उनकी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई जिसके चलते उन्हें मतदान की अनुमति नहीं दी जाएगी. बेनेट एंटनी राजू ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
सूर्या ने दावा किया कि उनके पास CAG की 2010 की ऑडिट रिपोर्ट मौजूद है जो बताती है कि चुनाव विभाग के पास हटाए गए 73 लाख योग्य मतदाताओं का कोई बैकअप नहीं था. ये नाम फोटो नहीं होने के कारण लिस्ट से हटा दिए गए. हटाने के फैसले की स्पष्ट वजह दर्ज नहीं थी. सूर्या ने कहा, 2006 में UPA सरकार ने 73 लाख योग्य वोटरों को अज्ञात कारणों से लिस्ट से हटा दिया था. इसलिए आज DMK का यह दावा अजीब लगता है कि एक वोट भी नहीं छूटना चाहिए.
बहस के दौरान सूर्या ने धरनीधरण के बयान का जवाब देते हुए कहा कि धरनीधरण कहते हैं कि एक भी योग्य वोट नहीं छूटना चाहिए, लेकिन 2006 में कांग्रेस–DMK UPA सरकार के शासन के दौरान 73 लाख योग्य मतदाताओं को वोटर लिस्ट से हटाया गया था. सिर्फ फोटो न होने के कारण इतने लोगों को मताधिकार से वंचित कर दिया गया.
DMK के सलेम धरनीधरण ने SIR के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि यदि लोकतंत्र में एक भी ऐसा व्यक्ति हो जो वोट देने के योग्य होते हुए भी वोट न दे पाए, तो यह पूरी लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर कर देता है.
सांस्कृतिक संरक्षणकर्ता चंद्र चैतन्य ने कहा कि इतिहास के दस्तावेज़ीकरण में सबसे बड़ी जिम्मेदारी सत्य को सुरक्षित रखना है. उन्होंने जोर देकर कहा कि जब इतिहास को दर्ज करने की बात आती है, तो यह दोहरी सावधानी के साथ सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक हो जाता है कि जो लिखा, संकलित और संरक्षित किया जा रहा है, वह तथ्यात्मक रूप से सही और प्रमाणिक हो.
तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश ने कहा कि हम सभी भाषाओं का स्वागत करते हैं. सभी भाषाओं का अपना गौरव है, लेकिन हम उनका विरोध केवल तभी करते हैं जब उन्हें थोपा जाता है.
उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एबीपी साउथर्न राइजिंग समिट 2025 में कहा कि जब तक केंद्र सरकार के प्रयास जारी रहेंगे, राज्य सरकारों के अधिकारों को नकारा जाता रहेगा और राज्य सरकारों को उनके अधीन माना जाता रहेगा, तब तक डीएमके और उसके नेता स्टालिन खड़े होकर बोलेंगे और लड़ेंगे.
उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एबीपी सदर्न राइजिंग समिट में कहा कि डीएमके हमेशा भाषा, राज्य के अधिकार, लोकतंत्र और अब लोगों के वोट के अधिकार की रक्षा के लिए लड़ेगी.
उपमुख्यमंत्री उदयनिधि ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी आर्थिक रूप से मजबूत राज्यों को राजनीतिक रूप से कमजोर और राजनीतिक रूप से मजबूत राज्यों को आर्थिक रूप से कमजोर बनाने की कोशिश कर रही है.
उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने दीप प्रज्वलित कर एबीपी नेटवर्क सदर्न इंडिया कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया. एबीपी नेटवर्क के डायरेक्टर ध्रूव मुखर्जी संबोधित कर रहे हैं.
सदर्न राइजिंग समिट 2025 की शुरुआत हो चुकी है. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से साथ हुई है. कार्यक्रम में कई दिग्गज हस्तियां मौजूद हैं.
एबीपी नेटवर्क द्वारा आयोजित सदर्न राइजिंग समिट 2025 का यह तीसरा संस्करण है. इस कार्यक्रम का मकसद यह समझना है कि दक्षिण भारत की राजनीति, संस्कृति और अर्थव्यवस्था कैसे बदल रही है और देश में उसकी भूमिका किस तरह मजबूत हो रही है.
चेन्नई में आयोजित हो रहे एबीपी नेटवर्क के सदर्न राइजिंग समिट 2025 का विषय फ्यूचर रेडी है, जिसमें दक्षिण भारत के राजनीतिक, सांस्कृतिक और आर्थिक क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां भाग ले रही हैं.
एबीपी नेटवर्क सदर्न राइजिंग समिट का आगाज हो गया है. इस समिट में राजनीति, शिक्षा, तकनीक और कला जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. पहले सत्र में तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन भी मंच पर नजर आएंगे.
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- इंडिया
- ABP Southern Rising Summit 2025 Highlights: एबीपी न्यूज के मंच से कविता कृष्णमूर्ति ने सुनाई ‘हवा हवाई’ गाने के बनने की कहानी