ABP Southern Rising Summit 2023: एबीपी नेटवर्क के खास कार्यक्रम सदर्न राइजिंग समिट 2023 में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' टूट सकता है.


के कविता ने कहा, ''ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, जगन मोहन रेड्डी और केसीआर जैसे नेता गेम चेंजर हो सकते हैं. मेरा विश्वास है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' टूट सकता है. इन इलेक्शन के परिणाम 'इंडिया' में शामिल दलों के विचार बदल सकते हैं.'' दरअसल तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव है. 


पीएम मोदी का किया जिक्र
के कविता ने आगे कहा, ''राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में बीजेपी के पास सबसे ज्यादा वोट शेयर है. ये बना रहेगा. चुनाव के बाद के गठबंधन ऐतिहासिक रूप से काम करते रहे हैं.  इलेक्शन के बाद हर पार्टी अपनी रणनीति पर फिर से विचार करेगी.'


उन्होंने पीएस मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, " वो (पीएम मोदी) जब सत्ता में आए तो 56 इंच की बात करते हुए कहते थे कि किसी को भी सीमा में प्रवेश नहीं करने देंगे, लेकिन चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 23 नामों को अपने देश की लिस्ट में शामिल कर लिया. बीजेपी क्या कर रही है? ये (बीजेपी) फिल्म बना रही है कि सरकार अच्छा काम कर रही है. 



बीजेपी ने क्या जवाब दिया?
तमिलनाडु बीजेपी के चीफ के अन्नामलाई ने के कविता पर पलटवार करते हुए कहा, ''पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने संसद में चीन का रोकने का सबसे अच्छा तरीका बॉर्डर एरिया का विकास नहीं करना बताया था. हम यहां बात कर रहे हैं और पीएम मोदी उत्तराखंड में स्थित बॉर्डर एरिया में प्रोजक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं. कांग्रेस ने कहा कि चीन को आने दो, लेकिन सभी सीमावर्ती क्षेत्र में विकास हो जाएगा तो बीजेपी चीन की आंखों में देखगी.'' 


ये भी पढ़ें- ABP Southern Rising Summit: उदयनिधि स्टालिन का आरोप, 'दक्षिण केंद्र सरकार को सबसे अधिक टैक्स देता है, लेकिन रिटर्न काफी कम मिलता है'