- होम
- इंडिया
- विश्व
- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
- बिहार
- दिल्ली NCR
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- मध्य प्रदेश
- हरियाणा
- पंजाब
- झारखंड
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- हिमाचल प्रदेश
- जम्मू और कश्मीर
- बॉलीवुड
- ओटीटी
- टेलीविजन
- तमिल सिनेमा
- भोजपुरी सिनेमा
- मूवी रिव्यू
- रीजनल सिनेमा
- क्रिकेट
- आईपीएल
- कबड्डी
- हॉकी
- WWE
- ओलिंपिक
- धर्म
- राशिफल
- अंक ज्योतिष
- वास्तु शास्त्र
- ग्रह गोचर
- एस्ट्रो स्पेशल
- बिजनेस
- हेल्थ
- रिलेशनशिप
- ट्रैवल
- फ़ूड
- पैरेंटिंग
- फैशन
- होम टिप्स
- GK
- टेक
- ऑटो
- ट्रेंडिंग
- शिक्षा
ABP Shikhar Sammelan Live: ‘जनता काम करने वाली पार्टी को पसंद कर रही है, गाली देने वालों को नहीं’, एबीपी शिखर सम्मेलन में बोले अरविंद केजरीवाल
ABP Shikhar Sammelan Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. वहीं कन्हैया कुमार का कहना है कि तू-तू, मैं-मैं की राजनीति में असली मुद्दों को खत्म कर दिया.
बैकग्राउंड
ABP Shikhar Sammelan Live: दिल्ली में अगले महीने (फरवरी 2025) विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर राजनीति जोरों पर है. चुनावी सरगरमी के बीच एबीपी न्यूज के शिखर...More
भ्रष्टाचार को लेकर आतिशी ने कहा कि AAP के हर नेता के घर पर रेड हो गई. सारे प्रयास के बाद भी भाजपा को एक रुपये नहीं मिला.
दिल्ली में भाजपा की सरकार आती है तो लोगों का बजट गड़बड़ा जाएगा. लोगों को डराया नहीं बल्कि उनको सचेत कराया जा रहा है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा की 20 राज्यों में सरकार है. वहां पर लोगों का 5 हजार रुपये बिजली का बिल आता है. दिल्ली में कमल का बटन दबाया और सुविधाएं बंद होती हैं तो कम से कम 25 हजार रुपये की चपत लगेगी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने और उनके नेताओं ने कई प्लेटफार्म पर ऐलान कर दिया है कि दिल्ली वालों को मिलने वाली पांच सुविधाएं बंद कर दी जाएगी. फ्री शिक्षा, फ्री बस यात्रा, फ्री बिजली, फ्री मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिया जाएगा और फ्री पानी बंद कर दिया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आधी सरकार केंद्र की थी और अथाह पैसा था, लेकिन केंद्र ने क्या काम किया. उन्होंने सवाल किया कि क्या केंद्र ने दिल्ली में एक भी स्कूल या अस्पताल बनवाया? एक भी सड़क बनाई कोई काम किया है? अगर नहीं किया तो जनता क्यों वोट देगी.
केंद्र के पास काम का एजेंडा नहीं है. दिल्ली हाल्फ स्टेट है. केंद्र में बीजेपी की सरकार है, दिल्ली में सातों सांसद उनके हैं. केंद्र के पास अथाह पावर है, अथाह पैसा है. जनता केंद्र से पूछ रही है कि 10 साल में उन्होंने क्या किया है क्योंकि केजरीवाल तो अपने काम गिना रहा है.
मेरे किसी भी भाषण में किसी को कभी गाली नहीं दी. रोज तीन से चार सभा करता हूं. जनता से अपने काम को लेकर वोट मांगता हूं. वो (भाजपा और कांग्रेस) लोग केवल गालियां दे रहे हैं. गालियां देने से दिल्ली की जनता का भला नहीं होता है.
दिल्ली की जनता AAP की फितरत से भलीभांति वाकिफ हो गई है कि दिल्ली में किसने काम किया है. दिल्ली में केंद्र ने काम किया और AAP ने काम तमाम किया है.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल से बैठ कर हर चीज देख रहे थे. दिल्ली के प्रशासन को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि बड़े अद्भुत मंत्री हैं कि जेल गए तो सीएम थे और बाहर निकले तो पद छोड़ दिया. AAP का प्रशासन ऐसा है कि चीफ सेक्रेटरी को घर में बुलाओ और पिटाई कर दो. खुद की महिला सांसद को बुलाओ और पिटाई कर दो.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 2013 का कुंभ एकमात्र ऐसा कुंभ है, जिसमें मेला समिति के अध्यक्ष में कुंभ में स्नान नहीं किया क्योंकि आजम खान को अध्यक्ष बनाया गया था. शिवपाल यादव क्यों नहीं बन सके थे अध्यक्ष.
महाकुंभ की भगदड़ को लेकर सौरभ भारद्वाज ने सवाल पूछा तो सुधांशु त्रिवेदी ने जवाब देते हुए कहा कि AAP का कहना था कि महाकुंभ भगदड़ की न्यूज एक हफ्ते तक चलनी चाहिए क्योंकि एक हफ्ते बाद दिल्ली में चुनाव है.
आप पर निशाना साधते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा अरविंद केजरीवाल की पुरानी बातों को याद दिलाते हुए कहा था कि केजरीवाल ने कहा था कि मैं राजनीति में नहीं आऊंगा, संसद चोर है, बच्चों की कसम खाते हैं, कांग्रेस का समर्थन नहीं लेंगे, गांड़ी नहीं लेंगे, बंगला नहीं लेंगे, लेकिन इसके बाद जनता को टोपी पहना दी गई.
महाकुंभ को लेकर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि क्या आम आदमी पार्टी वाले यमुना में डुबकी लगा पाएंगे. उन्होंने कहा कि 2015 में हज में भगदड़ मची थी और 2000 से ज्यादा लोग मारे गए थे. उसपर किसी व्यक्ति ने कोई बयान नहीं दिया था. किसी ने इमोजी नहीं बनाई थी. किसी ने उस भगदड़ को लेकर आलोचना नहीं की थी और महाकुंभ को लेकर इमोजी बनाना बेहद दुखद है.
सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र का उदाहरण आज हर कोई देख रहा है. चुनाव से पहले महिलाओं को पैसे दिए और अब अखबार में खबर आ रही है कि खाते से वापस निकालने का काम भाजपा की सरकार महाराष्ट्र में करने वाली है. अरविंद केजरीवाल वो है, जिन्होंने जो वादे किए उसे पूरा करके दिखाया.
जनता से किए वादे को पूरा न करने को लेकर सुधांशु त्रिवेदी ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि वो पैरवी तो झूठ की करता चला गया, बस उसका चेहरा उतरता चला गया और रंगत समझ में आई मगर आई देर से. कच्चा था बहुत रंग उतरता चला गया.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने पुराने साझेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप वाले अपने आप को कट्टर ईमानदार कहते हैं और शराब घोटाले में इन्वॉल्व हैं. कट्टर ईमानदार किरदार को दागदार बना रहा है. वहीं केजरीवाल कर रहे हैं कि नेशनल हेराल्ड केस तो ओपन एंड शट केस था. ये बात छह महीने पहले AAP और कांग्रेस को समझ नहीं आ रही थी.
दिल्ली की जनता जानती है कि अरविंद केजरीवाल उनको सहूलियत दे रहे हैं. पानी दे रहे, 24 घंटे बिजली दे रहे, 200 यूनिट फ्री दे रहे हैं, स्कूलों को सुधारा और मोहल्ला क्लीनिक दिए. यही कारण है कि जनता AAP को वोट दे रही है.
एबीपी न्यूज शिखर सम्मेलन में बोलते हुए आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रकृति बड़े बड़ों की पोल खोल देती है और भाजपा की पोल भी प्रकृति ने खोली है. 11 सालों से भाजपा अरविंद केजरीवाल को ये कह कर गाली दे रहे थे कि AAP सब फ्री का दे रही है और देश की अर्थव्यवस्था खत्म हो जाएगी, लेकिन अब यही भाजपा के नेता मनोज तिवारी और सुधांशु त्रिवेदी कसम खा रहे हैं कि हम भी फ्री चीजें देंगे.
गांधी और गोडसे के सवाल पर कन्हैया कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजनीति नहीं कर सकती क्योंकि यहां सबसे पहले गांधी को याद किया जाता है. वह इसलिए क्योंकि गांधी से ज्यादा बड़ा धार्मिक व्यक्ति कोई था ही नहीं. गांधी कहते थे रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान.
दिल्ली में कांग्रेस के मुख्यमंत्री फेस को लेकर कन्हैया कुमार ने कहा कि चेहरा से ज्यादा चरित्र की जरूरत है.
AAP सरकर पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि दिल्ली में पीने का पानी गंदा आ रहा है, अमीर आदमी तो आरओ लगा लेता है, लेकिन हर कोई आरओ नहीं लगा सकता उसे तो बिना फिल्टर का पानी ही पीना पड़ेगा. अहम मुद्दों से भटकाया जा रहा है. दिल्ली में सड़कों का बुरा हाल है.
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार में छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया. भारत दुनिया का सबसे युवा देश है.
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा है कि देश में पूंजीपतियों का कर्ज़ा माफ किया गया है. देश में इस समय सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. देश में आज युवा आत्महत्या कर रहा है. बिहार में छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया. भारत दुनिया का सबसे युवा देश है
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा है कि अगल जनता धर्म को नाम पर वोट करती है तो उसे स्कूल की इच्छा खत्म कर दीजिए. अगर जात के नाम पर वोट देगी जनता तो उसे अस्पताल की इच्छा खत्म कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई धर्म के नाम पर वोट देना चाहता है तो कांग्रेस को वोट न दे जनता.
यमुना की सफाई को लेकर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने क्या किया? केंद्र सरकार ने बजट आवंटन किया था. हजारों करोड़ों रुपये का बजट दिया था. AAP ने बड़े बड़े दावे किए थे कि यमुना की सफाई होगी तो वह पूरे कैबिनेट के साथ यमुना में डुबकी लगाएंगे, लेकिन चुनाव नजदीक आते ही झूठ का सहारा लेना पड़ा AAP को.
बांसुरी स्वराज ने कहा कि अगर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज जिंदा होती तो मुझसे कहती कि इनके (AAP) असत्य का भेदन करो. बहुत पुरजोर तरीके से प्रचार करते हुए दिल्ली के मतदाताओं को चेताओ कि दिल्ली को अब स्वर्णिम दिल्ली बनाना है. 5 फरवरी की दिन दिल्ली की मुक्ति का दिन है. टूटे हुए वादों से मुक्ति का दिन है, गंदे पानी से मुक्ति का दिन है.
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि भाजपा में कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी सभी काम पूरा करने की गारंटी है. जब नरेंद्र मोदी कोई संकल्प लेते हैं तो उसे सिद्धि तक लेकर जाते हैं.
देवेंद्र यादव ने दिल्ली सरकार के कामों को लेकर केजरीवाल सरकार को घेरा. उन्होंने पूछा कि आपने 10 साल में क्या-क्या काम किए? आपने पर्यावरण और सार्वजनिक वाहनों की क्या हालत कर दी. आधे से ज्यादा स्कूल में प्रिंसिपल नहीं हैं. टीचर आपके पास नहीं है. एक डीटीसी की बस आज अपनी खरीदी नहीं है. शीला सरकार में दिल्ली में करीब 5600 बसें हमारी होती थीं, आज जीरो हैं. 3300 बसें आज सीएनजी वाली हैं, वो शीला सरकार के समय की हैं.
जब दिल्ली कांग्रेस चीफ देवेंद्र यादव से पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल के सामने दिल्ली में कांग्रेस का चेहरा कौन है तो इस पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी आज सीएम बनने के योग्य नहीं हैं. वो भ्रष्टाचार के मामले में जेल की हवा खाकर आए हैं. कोर्ट से मिली जमानत पर बाहर हैं, बरी नहीं हुए. बेल की कंडीशन क्लीयर हैं कि आप सीएम दफ्तर नहीं जा सकते. दिल्ली की जनता उन्हें केवल लड़ाई के लिए नहीं चुनेगी. अगर कोई काम नहीं हो पाया तो उसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा दिया जाए.
एबीपी शिखर सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि मैं 2013 की तरह एक बदलाव जनता में देख रहा हूं. जिस तरह के नतीजे 2013 में आए थे, वैसे ही इस बार आम आदमी पार्टी कितने पर सिमट जाएगी, कोई नहीं कह सकता. उन्होंने कहा कि हम पिछली बार 4 फीसदी पर सिमट कर रह गए, लेकिन पिछले चुनाव में आप के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी, बीजेपी का 12 साल का शासन और हमने जनता के साथ डिसकनेक्ट को वापस से जोड़ा है.
एबीपी शिखर सम्मेलन में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "ये जनता बनाम आम आदमी का चुनाव है. दिल्ली में बीजेपी जीत रही है. केजरीवाल मुफ्त क्या साफ पानी तक नहीं दे पा रहे हैं. दिल्ली में सड़क पर गड्ढा नहीं, गड्ढे में सड़क है. आम आदमी पार्टी का शराब से लेकर क्लासरूम तक घोटला है."
एबीपी शिखर सम्मेलन में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "ये जनता बनाम आम आदमी का चुनाव है. दिल्ली में बीजेपी जीत रही है. केजरीवाल मुफ्त क्या साफ पानी तक नहीं दे पा रहे हैं. दिल्ली में सड़क पर गड्ढा नहीं, गड्ढे में सड़क है. आम आदमी पार्टी का शराब से लेकर क्लासरूम तक घोटला है."
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "वजीराबाद से कालिंदी कुंज बैराज तक पानी ज्यादा दूषित है. बीजेपी की सरकार आने पर नालों को नदी से अलग करेंगे. आम आदमी पार्टी वादा तो करती है, लेकिन पूरा नहीं करती है."
एबीपी शिखर सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल ने कहा भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "बीजेपी की नीयत काम करने की नहीं है. बीजेपी का बटन दबाया तो 25 हजार का बोझ बढ़ेगा. मैं लोगों के लिए काम करता हूं तो फ्री की रेवड़ी कहते हैं. देश में खुलआम लूट चल रही है."
शीश महल का जिक्र कर बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हमने जनता के लिए खोल दिया है, लेकिन कोई देखने नहीं आया." इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कामों की भी तारीफ की.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आम आदमी पार्टी गरीबों की पार्टी है. बीजेपी आम लोगों का पैसा बड़े-बड़े उद्योगपति को दे रही है. उन्होंने एक उद्योगपति को 47 हजार करोड़ का कर्ज दे दिया और फिर माफ कर दिया. बीजेपी ने अब तक उद्योगपतियों का 10 लाख करोड़ माफ कर दिया."
एबीपी शिखर सम्मेलन में दिल्ली की सीएम आतिशी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, "रेड में क्या मिला कुछ नहीं. हम जनता के लिए काम कर रहे हैं. हम दिल्ली के लिए काम कर रहे हैं."
मनीष सिसोदिया ने कहा, "हम जिन लोगों से लड़ रहे हैं, उनके पास बहुत ताकत और पैसा है, लेकिन हम दिल से चुनाव लड़ रहे हैं. ये लोग पैसा बांट रहे हैं." Vip कल्चर पर उन्होंने कहा कि देश में सभी के लिए खास तैयारी करते तो वीआईपी कल्चर की जरूरत नहीं पड़ती.
इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गठबंधन बनते टुटते रहते हैं, देश जरूरी है. प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे को लेकर उन्होंने कहा, "महाकुंभ में जो हादसा हुआ वह बहुत बुरा हुआ है. हमें इसमें कोई राजनीति नहीं करना है."
एबीपी शिखर सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हम लोगों की जिंदगी बदल रहे है. अगर आप पार्टी नहीं है आई तो लोगों का खर्चा बढ़ जाएगा. हरियाणा के सीएम सैनी यमुना का पानी पीने गए थे, नहीं पी पाए. पीएम मोदी यमुना का पानी पीकर दिखाएं."
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी में नितिन गडकरी उनके फेवरेट नेता हैं. इस पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "ये तो अच्छी बात है. कम से कम जो अच्छा है, उसे अच्छा कहें. जिसने 200 यूनिट बिजली फ्री दिया, उसे हम अच्छा ही कहेंगे."
दिल्ली में LG और AAP सरकार के बीच तकरार के मुद्दे पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "मैं एलजी महोदय को धन्यवाद देता हूं क्योंकि उन्हीं के कारण दिल्ली में बहुत काम हुए. यमुना वाटिका जाकर देखिये, जहां से गीत कॉलोनी का पुल जाता है, वहां काफी सुंदर पार्क बनाया गया है और उसमें नंदी की मूर्ति लगाई गई है. अरविंद केजरीवाल ने चौथे फेज मेट्रो के लिए खर्चा देने से मना कर दिया."
एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में मनोज तिवारी ने महाकुंभ और वीआईपी कल्चर पर अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा, "हम महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर जी जान लगाए हुए हैं, लेकिन एक घटना घट गई. उसने सबके दिल को द्रवित किया है. कहां से गड़बड़ी हुई है, इस चीज की जांच चल रही है." उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर महाकुंभ को बदनाम करने का आरोप लगाया."
शिखर सम्मेलन दिल्ली में BJP सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अगर पहले से कोई स्कीम अच्छा चल रहा है तो उसे बंद नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, "आपने रेवड़ी बांट दिया. दिल्ली में पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. सरकार आने पर हम नालों को नदी से अलग करेंगे."
एबीपी शिखर सम्मेलन में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "बीजेपी का सीएम शीशमहल में नहीं रहेगा. वक्त आने पर हम शीशमहल को खुलवाएंगे और जनता वहां जाकर आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार देखेगी."
एबीपी शिखर सम्मेलन में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पुराना किस्सा याद करते हुए कहा, "हमें अरविंद केजरीवाल के घर से पीटकर आना पड़ा था. तब मेयर हमारी थी. हम उनके यहां गए थे तो वे 250 लोग बैठाये हुए थे. हम तो अपने मुख्यमंत्री से मिलने गए थे."
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने यमुना के पानी को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "दिल्ली की राजनीतिक हवा यहां की पानी तरह जहरीली है. आम आदमी पार्टी ने प्रदूषित पानी को लेकर कोई मीटिंग तक नहीं बुलाई."
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी में बहुत से अच्छे नेता हैं. मैंने कभी नहीं कहा कि बीजेपी में सभी बुरे लोग हैं. मुझे गडकरी जी बहुत अच्छे लगते हैं. उनके काम और उनके व्यक्तित्व का मैं प्रशंसक हूं. उनके ऊपर गाज न गिरे मैं ये प्रार्थना करता हूं."
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी में बहुत से अच्छे नेता हैं. मैंने कभी नहीं कहा कि बीजेपी में सभी बुरे लोग हैं. मुझे गडकरी जी बहुत अच्छे लगते हैं. उनके काम और उनके व्यक्तित्व का मैं प्रशंसक हूं. उनके ऊपर गाज न गिरे मैं ये प्रार्थना करता हूं."
एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम में पूर्व सीएम केजरीवाल,मनीष सिसोदिया और सीएम आतिशी ने अपनी बात रखी. केजरीवाल ने कहा, बीजेपी और उनके नेताओं ने ऐलान कर दिया है कि दिल्लीवालों को मिलने वाले पांच सुविधाएं बंद हो जाएंगी. फ्री शिक्षा, फ्री बस यात्रा, फ्री बिजली, मोहल्ला क्लिनिक, फ्री पानी बंद देंगे."
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा, ''कांग्रेस और बीजेपी मिली हुई है. दोनों का प्यार रोमियो जूलिएट और लैला मजनू की तरह है.''
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- इंडिया
- ABP Shikhar Sammelan Live: ‘जनता काम करने वाली पार्टी को पसंद कर रही है, गाली देने वालों को नहीं’, एबीपी शिखर सम्मेलन में बोले अरविंद केजरीवाल