ABP Shikhar Sammelan: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले abp न्यूज़ ने राज्य की नब्ज समझने के लिए शिखर सम्मेलन का मंच सजाया है. इस मच पर पंजाब के बड़े बड़े दिग्गज नेता जुट रहे हैं. शिखर सम्मेलन के मंच के आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने जमकर कांग्रेस और अकाली दल पर हमला बोला. मान ने कहा कि कांग्रेस ने अलीबाबा को बदल दिया लेकिन 40 चोर तो अभी भी वही हैं.


पंजाब के भावी मुख्यमंत्री के सवाल पर भगवंत मान ने कहा, ''चाहे किसानों के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस हो या कोई भी मुद्दा हो सवला यही होता है कि पंजाब में सीएम का चेहरा कौन होगा. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या बाकी दो पार्टियों ने चेहरे का एलान कर दिया है ? चन्नी तो सिर्फ मुख्यमंत्री हैं, कांग्रेस का चेहरा कौन है ? हम भी चेहरे का एलान करेंगे लेकिन हमारे लिए CM का मतलब चीफ मिनिस्टर नहीं कॉमन मैन है.''


भागवंत मान ने कहा कि पंजाब के सीएम आम आदमी पार्टी की नकल कर रहे हैं लेकिन अमल नहीं कर रहे हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें बताया कि बहुत गरीब हैं. लेकिन उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद प्राइवेट जेट के सामने खड़े नजर आए. आम आदमी पार्टी ने नेताओं को धरती पर उतारा है. जो नेता पहले हवाई जहाज में उड़ते थे अब जमीन पर उतरे. आम आदमी पार्टी की नकल कर रहे हैं सब लेकिन अमल नहीं कर रहे हैं.


मान ने कहा कि कैप्टन चार साल मुख्यमंत्री रहे लेकिन चार साल उनके सिस्वां के फार्म हाउस के दरवाजे हमेशा बंद रहे. पंजाब का मुख्यमंत्री साढ़े चार साल में चार बार पंजाब गया. जिसमें एक बार उनकी माता जी का भोग था, जिसमें उन्हें जाना ही था. मुख्यमंत्री बदलने के सवाल मान ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रट सरकार का इंजन बदला है लेकिन पीछे तो पूरी गाड़ी वही है. कांग्रेस नाम बदलकर साढ़े चार साल की कमियां छिपाना चाहती है. अलीबाबा बदल दिए हैं लेकिन 40 चोर तो वही है.


भगवंत मान ने कहा, ''चुनाव में ढाई महीने रह गए हैं, करीब 80-82 दिन, इनमें 10 से 15 दिन चन्नी साहब को दिल्ली बुलाया जाएगा. फिर नवजोत सिद्धू के ट्वीट भी आएंगे, उन ट्वीट को सेट करने में भी टाइम लगेगा.'' 


उन्होंने कहा कि पंजाब किसान एक साल से ज्यादा से दिल्ली के बॉर्डर पर बैठा है, कोई सुनने वाला नहीं है. कल लखीमपुर में क्या हुआ ? अब तो उनके नेताओं के बच्चों ने तो कुचलकर मारना शुरू कर दिया है. भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र 129 पेज का था, अगर 29 पेज भी पूरे कर देते तो बड़ी बात थी. पंजाब की जनता राजनीतिक रूप से पहले सक्रिय है.


यह भी पढ़ें...
ABP Shikhar Sammelan: चन्नी बोले- जब बात हद से बढ़ गयी तब अमरिंदर को हटाया, CM बनने के लिए राहुल गांधी ने फोन पर कहा
Coronavirus Updates: देश में पिछले 24 घंटों में 20 हजार 799 नए केस दर्ज, 12 हजार सिर्फ केरल से

लखीमपुर खीरी मामला: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज, राकेश टिकैत ने प्रशासन के सामने रखी चार मांगें