नई दिल्ली: देश के तीन बड़े राज्य मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता अगले कुछ दिनों में अपने नुमाइंदे चुनने जा रही है. जनता की सेवा के लिए आतुर सभी सियासी दल एक तरफ वायदों की चाशनी जनता को परोस रहे हैं तो दूसरी तरफ एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के तीर भी छोड़ रहे हैं. इन वजहों से सियासी गलियारे में शोरगुल का माहौल बना हुआ है. सत्ता बचाने और वापसी की कवायद के बीच धीरे धीरे जनमत तैयार हो रहा है. एबीपी न्यूज ने लोकनीति सीएसडीएस के साथ मिलकर उसी जनमत का मिजाज जानने की कोशिश की है.


इन विधानसभा चुनावों को दिल्ली की गद्दी पर दावेदारी के रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में सत्ता के शिखर पर पहुंचने के लिए इन विधानसभा चुनावों का सेमिफाइनल जीतना बीजेपी और कांग्रेस के लिए बहुत जरूरी है.

मध्य प्रदेश में किसे कितने प्रतिशत वोट ?
कुल- 230 सीटें

बीजेपी- 41%
कांग्रेस- 40%
अन्य- 19%

मध्य प्रदेश में किसे कितनी सीटें ?
कुल- 230 सीट

बीजेपी- 111-121 सीटें
कांग्रेस- 100-110 सीटें
अन्य- 6-12 सीटें

मध्य प्रदेश में किसे कितनी औसत सीटें ?
कुल- 230 सीटें
बीजेपी- 116 सीटें
कांग्रेस- 105 सीटें
अन्य- 9 सीटें

एमपी में सीएम की पसंद कौन ?

शिवराज- 37%
सिंधिया- 24%
कमलनाथ- 10%

एबीपी न्यूज के लिए लोकनीति सीएसडीएस ने जो सर्वे किया है उसके मुताबिक मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर है. बात वोट शेयर की करें तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच महज एक प्रतिशत का अंतर है. हालांकि सीटों की बात करें तो बीजेपी बहुमत का आंकड़ा छू सकती है. मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान नंबर वन की कुर्सी पर बरकरार हैं. सर्वे के मुताबिक 37 प्रतिशत लोग शिवराज को तो ज्योतिरादित्य सिंधिया को 24 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पसंद बता रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में किसे कितने वोट ?
कुल- 90 सीटें

बीजेपी- 43%
कांग्रेस- 36%
जोगी गठबंधन - 15%

छत्तीसगढ़ में किसे कितनी सीटें ?
कुल- 90 सीटें

बीजेपी- 52-60 सीटें
कांग्रेस- 17-33 सीटें
जोगी गठबंधन- 2-6 सीटें

छत्तीसगढ़ में किसे कितनी औसत सीटें ?
कुल- 90 सीटें

बीजेपी- 56 सीटें
कांग्रेस- 25 सीटें
जोगी गठबंधन - 4 सीटें

छत्तीसगढ़ में सीएम की पसंद कौन ?
रमन सिंह- 40%
अजीत जोगी- 20%
भूपेश बघेल- 14%

एबीपी न्यूज के लिए लोकनीति सीएसडीएस ने जो सर्वे किया है उसके मुताबिक अजीत जोगी का गठबंधन कांग्रेस के लिए बड़ा खतरा साबित होता दिख रहा है. वोट शेयर पर ध्यान दें तो अजीत जोगी गठबंधन को 15 प्रतिशत वोट मिल सकता है. इस वजह से बीजेपी एक बार फिर पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार कर रही है. बीजेपी के हिस्से 56 तो कांग्रेस महज 25 सीटों पर सिमट सकती है. अजीत जोगी का गठबंधन भी हालांकि सीटों के लिहाज से कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है. महज 4 सीटें मिलने की संभावना है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि वर्तमान मुख्यमंत्री रमन सिंह 40 प्रतिशत लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. हालांकि लोकप्रियता के पैमाने पर अजीत जोगी उनके बाद 20 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं और भूपेश बघेल को 14 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पसंद बता रहे हैं.

राजस्थान में किसे कितने वोट ?
कुल- 200 सीटें

बीजेपी- 41%
कांग्रेस- 45%
अन्य - 14%

राजस्थान में किसे कितनी सीटें ?
कुल- 200 सीटें

बीजेपी- 79-89 सीटें
कांग्रेस- 104-116 सीटें
अन्य- 3-9 सीटें

राजस्थान में किसे कितनी सीटें ?
कुल- 200 सीटें

बीजेपी- 84 सीटें
कांग्रेस- 110 सीटें
अन्य - 6 सीटें

राजस्थान में सीएम की पसंद कौन ?

वसुंधरा- 32%
गहलोत- 26%
पायलट- 14%

एबीपी न्यूज लोकनीति सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस के लिए राजस्थान से खुशखबरी है. सीटों के लिहाज से कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार कर सकती है. वोट शेयर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच 4 प्रतिशत का अंतर है. लेकिन लोकप्रियता के पैमाने पर सीएम के रूप में वसुंधरा राजे अभी भी नंबर वन बनी हुई हैं. उनके बाद कांग्रेस के अशोक गहलोत 26 प्रतिशत की तो कांग्रेस के सचिन पायलट 14 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं.

मोदी का काम कैसा है ?
बहुत अच्छा मानने वाले
एमपी- 25%
छत्तीसगढ़- 18%
राजस्थान- 34%

मोदी की लोकप्रियता ?
एमपी- 39%
छत्तीसगढ़- 48 %
राजस्थान- 52%

राहुल की लोकप्रियता ?
एमपी- 33%
छत्तीसगढ़- 28 %
राजस्थान- 18%

सर्वे के मुताबिक एक बात तो स्पष्ट है कि केंद्र सरकार पर आम लोगों की राय बिल्कुल अलग है. लोकप्रियता के पैमाने पर अभी भी पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में नंबर वन बने हुए हैं. राजस्थान में भले ही राज्य से बीजेपी की विदाई का अंदेशा है लेकिन यहां पर पीएम मोदी 52 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं तो राहुल गांधी महज 18 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं. मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गांधी 33 प्रतिशत तो पीएम मोदी 39 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं.

कैसे हुआ सर्वे?

एबीपी न्यूज के लिए लोकनीति सीएसडीएस ने तीन राज्यों का मूड जानने की कोशिश की है. ये फाइनल ओपिनियन पोल अक्टूबर के आखिरी हफ्ते तक का है. सर्वे में 14 हजार 92 लोगों से बात की गई है. इन तीन राज्यों में 137 विधानसभा सीटों पर एससी, एसटी, महिला, मुस्लिम और शहरी वोटरों से बात की गई है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी तो वहीं दूसरे फेज के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मध्य प्रदेश की 230 सीटों के लिए 28 नवंबर तो राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए 7 दिसंबर को वोटिंग होगी. नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.