बिहार चुनाव के सियासी दांव-पेच को समझाने के लिए एबीपी न्यूज़ का खास कार्यक्रम 'पोल खोल' लौट आया है. सोमवार से शुक्रवार हर रात साढ़े 10 बजे इसका प्रसारण किया जाएगा. आज के कार्यक्रम में शो के होस्ट मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन शेखर सुमन ने खास अंदाज में बताया कि कौन किसके साथ है. 'पोल खोल' में आपको बिहार चुनाव में 'कौन-किसके संग, किसका-किससे जंग या सबका एक ही रंग...' देखने को मिलेगा.



दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी, जेडीयू के साथ नहीं है. जेडीयू, एलजेपी के साथ नहीं है. पर दोनों बीजेपी के साथ हैं .एलजेपी नीतीश को हराने के लिए लड़ रही है. जेडीयू चिराग को हराने के लिए लड़ रही है.


शेखर सुमन अपने चिर परिचित अंदाज़ में बंदरु से बात करते हुए बिहार में चुनावी कन्फ़्यूज़न पर कहते हैं, ‘चिराग पासवान कह रहे हैं कि हम नीतीश को हराएंगे. बीजेपी कह रही है, हम नीतीश को जिताएंगे. कहीं इस चक्कर में तीर उल्टा अपने कमल पे ही ना चल जाए. कोई समझेगा क्या, अगड़म बगड़म तिगड़म चल रहा है, दिमाग़ बौरा गया है, भेजा का लिट्टी-चोखा हो गया है. कन्फ्यूजन है अटल.’


शेखर सुमन पोल खोल में कहते हैं, ‘बिहार की चुनाव कथा लेकिन इस बार की कथा पिछली वाली कथा से एकदम उलट है. पिछली बार यानी 2015 में जो चुनाव हुए थे, तब अपने सुशासन बाबू मोदीजी के ख़िलाफ़ थे और उन्हें पानी पी-पी के कोस रहे थे. वो भी बिना फिल्टर किए- लेकिन पांच साल अब बाद दोनों एक साथ Duet गा रहे हैं!!’


'पोल खोल' में लालू यादव की आरजेडी के चुनावी वायदों और उनके गठबंधन की भी बात हुई. उपेंद्र कुशवाहा, पप्पू यादव, पुष्पम प्रिया चौधरी और गुप्तेश्वर पांडेय पर भी शेखर सुमन ने खास अंदाज में टिप्पणी की.


बिहार चुनाव: अमित शाह ने एक बार फिर साफ किया- नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे