नई दिल्ली: महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते कोरोना केस के बीच बड़ी खबर सामने आयी है. उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री असलम शेख ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन को लेकर आज शाम फैसला हो सकता है. असलम शेख ने कहा कि राज्य में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार इनसे लगातार निपट रही है. लेकिन इसे लेकर आज शाम कोई बड़ा और सख्त फैसला लिया जा सकता है.


असलम शेख ने कहा, ''हमने सख्ती बढ़ायी है लेकिन हमने ध्यान रखा है कि लोगों में अफरातफरी ना फैले. कोरोना की चेन बनी है इसे तोड़ने के लिए आज शाम को कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.'' 


लॉकडाउन को उन्होंने कहा, ''एक तरफ कोरोना के केस महाराष्ट्र में दिख रहे हैं, कोरोना के शुरुआती दौर में भी महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना था. आज महाराष्ट्र में कोरोना इसलिए ज्यादा है क्योंकि जांच ज्यादा है और हम ट्रैसिंग कर रहे हैं. हमने पहले यही सोचा था कि लॉकडाउन नहीं लगाएंगे. लेकिन आज की तारीफ में जैसे केस बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए बड़ा फैसला लिया जा सकता है''


उन्होंने कहा, ''हम नहीं चाहते कि पिछली बार की तरह लॉकडाउन का एलान हो और लोग जहां हैं वहां फंस जाएं. हम धीरे धीरे  सख्ती बढ़ा रहे हैं. हमने दिन में सख्ती बढ़ायी, नाइट कर्फ्यू लगाया, वीकेंड पर लॉकडाउन लगाया जिससे लोग बाहर ना निकलें. लेकिन हमें एक बार फिर देखना होगा कि जैसे कोरोना बढ़ रहा है उसे देखते हुए आज शाम को कोई फैसला लिया जा सकता है.''


मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के हालात बेहद खराब बने हुए हैं. महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51,751 मामले सामने आए और महामारी से 258 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई. मुंबई की बात करें तो यहां संक्रमण के 6893 नए मामले सामने आए और 43 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 28,34,473 मरीज ठीक हो चुके हैं.


लॉकडाउन की राह पर महाराष्ट्र
 महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से नए केस की संख्या 50 हजार से ज्यादा है. कोरोना से विकट होती इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार लगातार कदम उठा रही है. जानकारी के मुताबिक 14 अप्रैल यानी कल से महाराष्ट्र में 14 दिन का लॉकडाउन भी लग सकता है.