ABP News C-Voter Survey: गुजरात में विधानसभा चुनाव की घोषणा जल्द होने वाली है. जबकि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारी चल रही है और वहां 12 नवंबर को वोटिंग होगी. एबीपी न्यूज़ के लिए गुजरात और हिमाचल दोनों राज्यों का ये साप्ताहिक चुनावी सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे में गुजरात के 1425 और हिमाचल प्रदेश के 1,361 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
सर्वे में सवाल किया गया कि सत्ता विरोधी लहर से निपटने के लिए बीजेपी क्या करेगी? इस सवाल के हैरान करने वाले जवाब मिले हैं. सर्वे में 28 प्रतिशत लोगों ने कहा कि सत्ता विरोधी लहर से निपटने के लिए बीजेपी कुछ विधायकों के टिकट काटेगी. 22 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीजेपी किसी को सीएम फेस नहीं बनाएगी. वहीं 44 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी. जबकि 6 प्रतिशत का मानना है कि कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है.
सत्ता विरोधी लहर से निपटने के लिए बीजेपी क्या करेगी?
कुछ विधायकों का टिकट कटेगा- 28%किसी को सीएम फेस नहीं बनाएगी- 22%मोदी के चेहरे पर लड़ेगी- 44%कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं- 06%
गुजरात में करीब ढाई दशक से बीजेपी की सत्ता है. कांग्रेस भी बीजेपी को इस बार सत्ता से बाहर करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. इन दोनों के बीच आम आदमी पार्टी भी ताल ठोक रही है. ऐसे में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता मैदान में हैं.
नोट- abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-