ABP News-C voter Survey Live: सरकार 2.0 के 2 साल- CAA पर फैसले से लेकर PM मोदी और राहुल के कामकाज से कितनी संतुष्ट है जनता? जानें मूड ऑफ द नेशन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के 2 साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में सी-वोटर की तरफ से किए गए सर्वे में यह जानने का प्रयास किया गया है कि मोदी सरकार का कामकाज कैसा रहा और जनता किससे और क्यों नाराज है. विपक्ष की भूमिका पर भी सवाल कर उनसे राय जानी गई है. लाइव अपडेट्स के लिए आप बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ...

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 29 May 2021 06:47 PM

बैकग्राउंड

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 2 साल 30 मई को पूरे जा रहे हैं. उनका यह कार्यकाल ऐसे वक्त पर पूरा हो रहा है जब देश कोरोना महामारी की...More

पीएम पद के लिए बेहतर कौन?

सर्वे के दौरान जब यह पूछा गया कि प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे बेहतर कौन तो 42 फीसदी ने नरेन्द्र मोदी को बताया. 12 फीसदी ने राहुल गांधी का नाम लिया. 4 फीसदी ने ममता बनर्जी और 6 फीसदी ने केजरीवाल का नाम लिया. 6 फीसदी ने मनमोहन सिंह तो वहीं 2 फीसदी ने सोनिया गांधी और 2 फीसदी ने योगी आदित्यनाथ का नाम लिया.