सरकार 2.0: C Voter Survey-कोरोना काल में क्या है देश की जनता का मूड, क्यों और किससे नाराज हैं लोग? जानें सर्वे में

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 2 साल पूरा होने जा रहा है. इस मौके पर abp न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने देश की जनता का मूड जानने की कोशिश की और उनसे कई सवाल पूछे. पल-पल अपडेट्स के लिए आप बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ...

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 28 May 2021 08:53 PM

बैकग्राउंड

देश कोरोना संकट की चुनौतियों से गुजर रहा है. इस महामारी से कोई ऐसा परिवार नहीं है जिस पर सीधा और परोक्ष तौर पर असर ना हुआ हो. मोदी सरकार...More

भारत की आज सबसे बड़ी परेशानी क्या है?

 36 फीसदी लोगों ने कोरोना को बताया. 18 फीसदी लोगों ने बेरोजगारी, 10 फीसदी लोगों ने महंगाई, 7 फीसदी लोगों ने भ्रष्टाचार, पांच फीसदी लोगों ने गरीबी और चार फीसदी लोगों ने कृषि को बड़ी परेशानी बताया.