ABP News C-Voter Opinion Poll LIVE: पांच राज्यों में कौन बना रहा है सरकार, जानिए क्या कहते हैं ओपिनियन पोल के आंकड़े

Election 2021, ABP News C-Voter Opinion Poll 2021 LIVE Updates: चुनाव आयोग की ओर से पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद देश में सियासी हलचल बढ़ गयी है. कुछ दिन बाद ही इन राज्यों में जोरदार प्रचार शुरू हो जाएगा. एबीपी न्यूज अपने पाठकों और दर्शकों के लिए बंगाल समेत पांच राज्यों का ओपिनियन पोल लेकर आया है. शाम छह बजे से लगातार आप एबीपी न्यूज़ पर बंगाल, असम, केरल, तमालनाडु और पुदुचेरी का ओपियिन पोल देखें....पांचों राज्यों के ओपिनियन की पल पल की लाइव अपडेट्स के लिए बनें रहें एबीपी न्यूज़ साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 27 Feb 2021 10:28 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: ABP News C-Voter Opinion Poll 2021 LIVE: पश्चिम बंगाल सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. अगले कुछ दिनों में...More