India at 2047 Summit: डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और रिफॉर्म... PM मोदी ने बताया 2047 के विकसित भारत का टारगेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबीपी नेटवर्क के खास कार्यक्रम India@2047 समिट में हिस्सा लिया. उन्होंने इस दौरान वक्फ कानून और ट्रिपल तलाक समेत कई अहम मसलों पर बातचीत की.
बैकग्राउंड
ABP India at 2047 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम India@2047 समिट में हिस्सा लिया. उन्होंने इस दौरान भारत के साथ चल रही तनाव...More
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम India at 2047 समिट में कई अहम मसलों पर बात की. उन्होंने डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के साथ-साथ पाकिस्तान के साथ चल रही तनावपू्र्ण स्थिति के बीच सिंधु जल संधि का भी बातों-बातों में जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि ये दशक आने वाली सदियों के लिए भारत की दिशा तय करने वाला है.
एबीपी न्यूज के इस खास कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान, भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर मिताली राज, सिंगर जुबिन नौटियाल, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, रेमंड के चेयरमैन गौतम हरि सिंघानिया और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर समेत तमाम दिग्गजों ने हिस्सा लिया.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश का विकास, देश का संसाधन आखिरी व्यक्ति तक बिना किसी भेदभाव के पहुंचे, लोकतंत्र का असली उद्देश्य यही है और हमारी सरकार यही कर रही है. हम GDP-सेंट्रिक अप्रोच के बजाय GEP-सेंट्रिक अप्रोच की तरफ बढ़ रहे हैं. GEP का अर्थ है- ग्रोस एम्पावरमेंट ऑफ पीपल, मतलब सबका सशक्तिकरण.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 2014 में हमारी सरकार ऐसी परिस्थिति में बनी थी, जब सरकारों पर देशवासियों का विश्वास लगभग टूट चुका था. कुछ लोग तो ये सवाल उठाने लगे थे कि क्या हमारे देश में लोकतंत्र और विकास साथ साथ चल सकते हैं? आज, जब कोई भारत को देखता है, तो गर्व से कह सकता है - डैमोक्रेसी केन डिलिवर.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमने इस साल के बजट में मिशन मैन्युफैक्चरिंग का ऐलान किया है. यह भारत के लिए लोगों की पहचान के रूप में दुनिया में उसकी पसंद बढ़ा रही है. यह दशक आने वाली सदियों के लिए भारत की दिशा तय करने वाला है. यह देश का भाग्य लिखने का कालखंड है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, डिजिटल इंडिया से कैसे इज ऑफ लिविंग बढ़ी है, यह हम सब देख रहे हैं, लेकिन इससे कॉन्टेंट क्रिएक्शन का भी काम बढ़ा है. आज गांव में अच्छा खाना बनाने वाली भी महिला बिलियन सब्सक्राइबर के साथ जुड़ गई है. यूट्यूब ने भारत के कॉन्टेंट क्रिएटर्स को 21 हजार करोड़ रुपए का पेमेंट किया है.
पीएम मोदी ने कहा, आज कल आप हर फॉर्म ऑनलाइन भरते हैं. एक समय था जब अपने ही डॉक्यूमेंट के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़े थे. अब आप खुद अटेस्ट करके कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पहले सरकार में माई-बाप कल्चर हावी था, अब सेवा भाव से काम होता है. सरकार खुद नागरिक की सेवा के लिए तत्पर है.
भारत के हक का पानी बाहर जा रहा था, लेकिन अब भारत का पानी भारत के ही काम आएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अतीत में कई ऐसे फैसले हुए जिन पर चर्चा करने के लिए कोई तैयार नहीं था. डर था कि वोट बैंक नाराज न हो जाए. जैसे ट्रिपल तलाक का मामला, लेकिन सत्ता में बैठे लोगों को इससे कोई मतलब नहीं था. हमारी सरकार ने इसको लेकर कानून बनाया, लेकिन वोट बैंक के लिए इस नेक काम को भी बदनाम करके रखा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अगर सरकार 1 रुपया गरीब को भेजती है तो 85 पैसा लुट जाता है. गरीब को पूरा पैसा मिले, एक रुपया दिल्ली से निकले तो 100 पैसे उसके पास पहुंचने चाहिए. इसके लिए हमने डायरेक्ट बेनिफिट की व्यवस्था की. सरकार की फाइनलों में 10 करोड़ ऐसे फर्जी लाभार्थी थे जिनका कभी जन्म नहीं हुआ. उन्हें पूरे ठाठ से सारी सुविधाएं मिल रही थीं.
प्रधानमंत्री मोदी ने बैकिंग सेक्टर पर कहा, हमारी सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए हैं जो दशकों से लटके हुए थे. वे राजनीति इच्छी शक्ति की वजह से डिब्बों में बंद हो गए थे. बैकिंग सेक्टर इकॉनमी की रीढ़ है. पहले ऐसी कोई समिट नहीं होती थी जो बैंकों के घाटे की बात के बिना पूरी हो. बैंक 2014 से पहले बर्बाद होने की कगार पर थे, लेकिन आज भारत का बैकिंग सेक्टर दुनिया के सबसे मजबूत सेक्टर में से एक है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, एक वक्त था जब कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले ये सोचा जाता था कि दुनिया क्या सोचेगी, वोट मिलेगा या नहीं मिलेगा, कुर्सी बचेगी या नहीं, कई स्वार्थों के कारण बड़े फैसले टलते जा रहे हैं. कोई भी देश ऐसे आगे नहीं बढ़ सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है. कुछ देर पहले मेरी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से बात हुई है. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इंडिया-यूके फ्री ट्रेड फाइनल हो गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया@2047 समिट में पहुंच गए हैं. वे देश को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज के चीफ एडिटर अतिदेव सरकार ने उनका स्वागत किया.
आमिर खान ने फिल्मों की फीस को लेकर कहा, अगर मेरी फिल्म नहीं चलती है तो मुझे पैसा नहीं मिलता है और यह मेरे हिसाब से काफी सही तरीका है. मेरी अपनी सोच यह है कि मुझे ही जिम्मेदारी लेनी है. अगर ऑडियंस मेरे नाम से फिल्म देखने आ रही है तो यह मेरी जिम्मेदारी बनती है.
आमिर खान ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा, इन सब घटनाओं की वजह से दुख होता है और गुस्सा भी आता है. हमें सरकार पर भरोसा है. मुझे यकीन है कि सरकार ऐसे कदम उठाएगी जिससे न्याय मिलेगा.
आमिर खान ने महाभारत बनाने को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, महाभारत बनाना मेरा सपना है. मैं इसको लेकर अभी बड़ी बात नहीं बोल सकता हूं. मुझे कृष्ण का किरदार प्रभावित करता है. मैं उनका रोल करना पसंद करूंगा.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने ओटीटी को लेकर बात की. उन्होंने कहा, कोविड में हम लोग घरों में बंद थे. कई प्रोड्यूसर ने ओटीटी पर फिल्में डालनी शुरू कर दी. इसके बाद हमें घर पर बैठकर फिल्में देखनी की आदत पड़ गई, हालांकि जब सिनेमा हॉल खुले तो लोग जाने लगे. कोविडा का इस पर बड़ा असर हुआ है.
आमिर खान ने भारत में थिएटर बढ़ाने को लेकर कहा, हिंदुस्तान में बहुत कम थिएटर हैं. चीन में करीब 90 हजार थिएटर हैं. हिन्दुस्तान में करीब 10 हजार थिएटर हैं. हिंदी फिल्मों के लिए 4000 या 5000 स्क्रीन ही मिलते हैं. हमें सबसे पहले ज्यादा थिएटर की जरूरत है.
समिट के अगले गेस्ट बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान हैं. उन्होंने अपकमिंग फिल्म सितारे जमीं पर कहा, मेरे लिए यह फिल्म तारे जमीं का सीक्वल है, लेकिन इसमें किरदार अलग होंगे. सितारे जमीं पर इसी थीम पर 10 कदम आगे जाती है. यह फिल्म हमें हंसाती है और अहसास दिलाती है कि हम सब के जज्बात वही हैं.
रेमंड लिमिटेड के अध्यक्ष गौतम हरि सिंघानिया का कहना है कि अमेरिका-चीन टैरिफ वॉर के बीच वॉलमार्ट बड़ी मुश्किल में है. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत को सप्लाई चेन और क्षमताओं को विकसित करने की जरूरत है. यह भारत के लिए अच्छा अवसर है.
गौतम हरि सिंघानिया, रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उन्होंने कहा, आज हम एक राष्ट्र के रूप में विश्व के लिए बड़े क्लोदिअर (वस्त्र निर्माता) हैं. रेमंड एक ऐसा ब्रांड है जो भारतीय सूटिंग का पर्याय है और 100 वर्ष पूरे कर रहा है. रेमंड की यात्रा भारत की यात्रा को ही दर्शाती है.
समिट के अगले गेस्ट रेमंड के अध्यक्ष गौतम हरि सिंघानिया हैं. उन्होंने कहा, हम वैश्विक व्यापार में केवल भागीदार नहीं थे, हम विश्व के बेहतरीन कपड़ों को संग्रहित करने वाले ट्रेंडसेटर थे.
जुबिन नौटियाल ने पुराने गानों के रीमिक्स पर कहा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि इसके पीछे की मंशा क्या है. मैं कभी भी ये सोचकर गाने को रीमिक्स नहीं करता कि उसे ओरिजनल गाने से बेहतर बना दूं.
जुबिन नौटियाल ने रिजेक्शन पर कहा, आपके जीवन में रिजेक्शन बहुत अहम होता है. यह सीखने के लिए बहुत जरूरी होता है. आप इसे किस तरह से लेते हैं, यह मायने रखता है. मुझे बहुत लोगों ने रिजेक्ट किया है. मैं उन सभी लोगों को थैंक्यू कहता हूं. अगर वे रिजेक्ट नहीं करते तो कुछ रह जाती.
समिट के अगले गेस्ट सिंगर जुबिन नौटियाल हैं. जुबिन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी.
गौतम गंभीर से पूछा गया कि अगर आप किसी क्रिकेटर के शरीर में एक दिन के लिए जा सकते तो किसे चुनते. गंभीर ने इस पर विराट कोहली का नाम लिया. उन्होंने कहा कि वे सबसे फिट खिलाड़ी हैं.
गौतम गंभीर ने पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलने के सवाल पर कहा, यह सरकार तय करेगी कि पाकिस्तान के साथ खेलना है नहीं, लेकिन कोई भी क्रिकेट मैच या कोई भी फिल्म हमारे लोगों से ज्यादा अहम नहीं हो सकती है. हमारे जवानों के जान से ज्यादा जरूरी नहीं हो सकती है.
गंभीर ने विश्व कप 2011 में अपनी पारी से जुड़े सवाल पर कहा, एक कॉमन आदमी ने मुझे उस पारी के लिए बहुत प्यार दिया है. क्रिकेट आप तारीफ के लिए नहीं खेलते हैं. निजी स्कोर मायने नहीं रखता है. मुझे ब्रॉडकास्टर्स के अलावा सभी ने प्यार दिया है.
गौतम गंभीर ने विराट कोहली से दोस्ती के सवाल पर कहा, हम दोस्त थे और दोस्त रहेंगे. यह सभी के लिए जानना जरूरी है कि ऑनफील्ड जब आप अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हैं तो आपके पास लड़ने का अधिकार होता है, लेकिन ऑफफील्ड आपका कैसा रिश्ता है, यह सभी को नहीं पता चलता है और पता नहीं चलना चाहिए.
गंभीर से विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर सवाल पूछा गया कि क्या वे 2027 के विश्व कप में खेलेंगे. इस पर गंभीर ने कहा, वे जब तक खेल रहे हैं तब तक टीम का हिस्सा रहेंगे. वे जब तक परफॉर्म करते रहेंगे, खेलते रहेंगे. अगर कोई खिलाड़ी 40 या 45 की उम्र में भी परफॉर्म कर रहा है तो वह खेलता रहेगा.
गंभीर ने जीत पर कहा कि इसको लेकर सोच बदलनी चाहिए. उन्होंने कहा, चैंपिंयंस ट्रॉफी मैंने नहीं जीती है और न ही किसी कप्तान ने जीती है. इसमें हर किसी का योगदान है. यह सोच बदलनी चाहिए.
गंभीर ने आलोचकों से जुड़े सवाल पर कहा, मुझे अभी 8 महीने ही हुए हैं. अगर रिजल्ट नहीं आएंगे तो लोग मेरी आलोचना करेंगे, ये उनका काम है, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो 20-25 साल से कॉमेंट्री कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि क्रिकेट उनकी जागीर है. उन्होंने मेरे रिकॉर्ड और प्राइज मनी से लेकर हर चीज पर सवाल उठा दिया.
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर समिट के अगले गेस्ट हैं. उन्होंने क्रिकेट में हार और जीत को लेकर कहा, ऐसा कभी नहीं होता कि ग्राफ हमेशा एक ही तरह से जाएगा, मैं इसके लिए हमेशा तैयार रहता हूं. मेरा काम देश को गर्व महसूस करवाना है.
लवलीना ने कहा, मुझे ध्यान से काफी मदद मिलती है. मैं भगवान पर भरोसा करती हूं और मुझे इससे काफी हेल्प मिलती है. हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिए, जब ऐसा सोचते हैं तब हमेशा कुछ न कुछ जादू होता रहता है.
बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने कहा, मैंने पहले मार्शल आर्ट्स से शुरुआत की थी. मेरे गांव में बॉक्सिंग का कोई ऑप्शन नहीं था. मेरे स्कूल में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से एक शख्स आए थे उन्होंने मुझे पहली बार बॉक्सिंग के लिए कहा था. मैंने 2012 में बॉक्सिंग की शुरुआत की थी. मेरी ये यात्रा काफी मुश्किल भरी रही है.
भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व खिलाड़ी रानी रामपाल ने कहा, मैं हरियाणा से हूं. मुझे इस बात पर गर्व है कि मेरे क्षेत्र की 80 लड़कियां भारत के लिए खेल चुकी हैं. जहां पर लड़कियों को घर से बाहर निकलने के लिए इजाजत नहीं थी. जब मेरा जन्म हुआ था तब कोई खुश नहीं था. जब मैंने घर वालों को बताया कि मुझे खेलना है तब पैरेंट्स ने कहा कि लोग मुझे जीने नहीं देंगे.
मिताली राज ने कहा, 90 के दशक में महिलाओं के लिए खेल काफी मुश्किल था. मैंने सिर्फ दो महिला खिलाड़ियों का नाम सुना था, पीटी ऊषा और मल्लेश्वरी.
समिट की अगली गेस्ट भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी मिताली राज, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन और पूर्व हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल हैं. वे तीनों स्टेज पर हैं. मिताल ने कहा, मैंने क्रिकेट खेलना 9 साल की उम्र से शुरू किया था, लेकिन क्रिकेट से पहले डांस के लिए एनरोलमेंट किया था.
अजय बिसारिया ने कहा, "लोगों में आक्रोश है, जाहिर है होना भी चाहिए. सरकार भी उसी हिसाब से रणनीति बना रही है. पाकिस्तान को उसकी हैसियत दिखानी जरूरी है, जिससे कि वो आगे आतंकवाद को बढ़ावा न दे सके."
भारत के पूर्व उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने कहा, "इस आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. ये वक्त अब हमारा है और सख्त कार्रवाई की जाएगी."
लोकप्रिय टीवी शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के होस्ट बेयर ग्रिल्स जल्द ही इंडिया @2047 में बोलेंगे. उनके सत्र का विषय 'इनटू द वाइल्ड: बिफ्रेंडिंग नेचर अगेन' है.
स्वामी शिवध्यानम सरस्वती ने योग के बारे में बताते हुए कहा कि मंत्र आपको निरंतर चिंतन से उबरने में मदद करता है. उन्होंने कहा, "योग में, मंत्रों को कोई धार्मिक रंग नहीं दिया जाता है. इससे यह सुनिश्चित होता है कि कोई बाधा न हो और हर कोई इसका लाभ उठा सके. मंत्रों को कंपन माना जाता है जो आपके दिमाग को मुक्त करते हैं."
एबीपी नेटवर्क के खास कार्यक्रम इंडिया @ 2047 समिट में शामिल हुए सेलिब्रिटी शेफ गैरी मेहगिन ने ओम् मंत्र का जाप भी किया और लोगों से इसे दोहराने की भी अपील की.
सेलिब्रिटी शेफ गैरी मेहिगन ने कहा कि उन्हें फूड कैप्सूल्स से डर लगता है. उन्होंने न्यूयॉर्क और सिंगापुर के फ्लैटों में रसोई के गायब होने के मुद्दे पर भी बात की और बताया कि कैसे फोन पर सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली चीज डार्क किचन है, उन्होंने इस स्थिति को बहुत बड़ी चुनौती बताया.
सेलिब्रिटी शेफ गैरी मेहिगन ने भारत के खाने और संस्कृति के प्रति अपना प्यार जताया. उन्होंने कहा, "अगर आप मुझे जानते हैं तो आप जानते होंगे कि मुझे यह देश बहुत पसंद है. मुझे इसकी संस्कृति, इसका इतिहास, इसका जुनून, हास्य की भावना बहुत पसंद है. वे कभी-कभी पीछे हटना पसंद करते हैं. मुझे आपके त्यौहार और भोजन सबसे ज्यादा पसंद हैं. पूरी दुनिया में कोई नहीं जानता कि भारत की तरह जश्न कैसे मनाया जाता है. भोजन हर सभा और उत्सव का केंद्र बिंदु है. यहां एक साथ होने की सच्ची भावना है और यह दुनिया में मैंने पहले कभी अनुभव नहीं किया है."
सेलिब्रिटी शेफ गैरी मेहिगन ने बताया कि भारत में खाने को सेलिब्रेट किया जाता है और इससे 'बहुत खुशी' मिलती है. उन्होंने ये भी कहा कि भारत के जैसा अनुभव पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिला है.
बिहार योग भारती के अध्यक्ष स्वामी शिवध्यानम सरस्वती ने कहा '2047 में हमें अपने देश को एक विकसित राष्ट्र बनाना है. लेकिन राष्ट्र का विकास तब तक संभव नहीं जब तक उसके नागरिक के व्यक्तित्व का विकास न हो. केवल भवन और ढांचा खड़ा कर दें लेकिन उसके अंदर जो रहता है वो जागृत नहीं वो सशक्त और सबल नहीं तो हम समझते हैं कि विकास की यात्रा पूरी नहीं हुई'.
बिहार योग भारती के अध्यक्ष स्वामी शिवध्यानम सरस्वती ने योग के चिकित्सीय लाभों के बारे में बताया और बताया कि यह किस प्रकार जीवन की गुणवत्ता में सुधार कर सकता है. उन्होंने योग के चिकित्सीय लाभों और यह किस प्रकार जीवन की गुणवत्ता में सुधार कर सकता है. स्वामी शिवध्यानम सरस्वती ने कहा, "योग करने से इंसान का दिमाग शांत रहता है और एक दिन में 12 घंटे तक वो खुश रह सकता है."
अमूल (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने बताया. "हमने इस तरह से एक नेटवर्क बनाया कि गांव में ही दूध को ठंडा करके जांचा जाता था और किसानों को उसके हिसाब से भुगतान किया जाता था. भारत में दूध सबसे बड़ा कृषि उत्पाद बन गया है. इसका उत्पादन गेहूं, चावल और तिलहन से भी अधिक है लेकिन सहकारी क्षेत्र की वजह से दूध सबसे बड़ा उत्पाद बन गया."
लखपति दीदी वैशालीबेन और रामिलाबेन परमार ने बताया कि कैसे उन्होंने 'लखपति' बनने में कामयाब हासिल की.
ड्रोन दीदी सुनीता शर्मा और जसविंदर कौर ने बताया कि कैसे उन्होंने पहली बार ड्रोन देखने से लेकर हजारों एकड़ ज़मीन पर खाद छिड़कने वाले औद्योगिक ड्रोन चलाने तक का सफर तय किया.
मध्य प्रदेश की सुनीता शर्मा और पंजाब की जसविंदर कौर (ड्रोन दीदी ) ने अपनी चुनौतीपूर्ण सफर के बारे में बताया कि कैसे उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपने परिवार से समर्थन मिला. कौर ने बताया कि उन्होंने ट्रेनिंग पूरी तो की, लेकिन कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने कभी उम्मीद नहीं खोई. उन्होंने कहा, "लोग मेरा मजाक उड़ाते थे, लेकिन मैंने अपना विश्वास कभी नहीं खोया."
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे भारतीय इतिहास से हटाना चाहेंगे तो विक्रम संपत ने कहा कि वे NCERT की किताबों से दिल्ली सल्तनत और मुगलों से जुड़े अध्यायों को हटाने से सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा, "हम अपने अतीत को भुला नहीं सकते. लोगों को सब कुछ पता होना चाहिए. उन्हें यह जानने की जरूरत है कि टीपू सुल्तान और औरंगजेब ने क्या किया."
विक्रम संपत ने कहा, "इतिहास को बदलना नहीं चाहिए. जो था जैसा था वैसा ही हमें बताना चाहिए. लोगों को पता चलना चाहिए कि मुगल कैसे थे, औरंगजेब ने क्या-क्या अत्याचार किए. किन-किन मंदिरों को तोड़ा और क्या-क्या जुल्म किए."
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर विक्रम संपत ने कहा, "जब वो चुनाव लड़े तो कांग्रेस के लोग ही उनके खिलाफ खड़े हो गए. उन्होंने संसद में कहा था कि संविधान में जो संशोधन किए गए उससे उसकी आत्मा मर चुकी है. इसे जला देना चाहता हूं."
विक्रम संपत ने कहा, "इतिहास की किताबों में हमें वो पढ़ाया गया जो हम युद्ध हारे हैं लेकिन जीतने वाले युद्धों के बारे में हमें नहीं बताई गईं. हमने कितने युद्ध जीते हैं, उनके बारे में किताबों में बहुत ही कम जिक्र किया गया है."
लेखक और इतिहासकार विक्रम संपत ने 'रीइमेजिनिंग इंडिया: लेटर्स टू द फ्यूचर' सत्र के दौरान इस बारे में बात की कि क्या इतिहास को फिर से लिखा जा सकता है और किन गलतियों के कारण पाकिस्तान के साथ रिश्ते तनावपूर्ण हो गए.
एबीपी नेटवर्क निदेशक ध्रुबा मुखर्जी ने स्वागत भाषण के साथ सम्मेलन की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने बताया कि पूरे दिन के सत्रों में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि 2047 में भारत से क्या उम्मीद की जाए? क्योंकि भारत अपनी आजादी की एक शताब्दी पूरी कर रहा है.
शिखर सम्मेलन में प्रसिद्ध अभिनेता आमिर खान का भी Attention Industry: Telling the Best Stories के नाम से एक सेशन होगा. वो इस विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे. जिसका संचालन एबीपी एंकर चित्रा त्रिपाठी करेंगी.
एबीपी नेटवर्क का इंडिया@2047 समिट कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. यह सम्मेलन आज भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है. इसे एबीपी लाइव के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है.
मुख्य वक्ता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. इसके अलावा, सुनीता शर्मा - ड्रोन दीदी, जसविंदर कौर - ड्रोन दीदी, सुनीता देवी- सोलर दीदी, देवकी देवी- सोलर दीदी, वैशालीबेन गादिया - लखपति दीदी, रमीलाबेन परमार - लखपति दीदी, डॉ. विक्रम संपत (FRHistS) - लेखक और इतिहासकार, गैरी मेहिगन - शेफ और रेस्तरां मालिक, बेयर ग्रिल्स - टीवी होस्ट और लेखक, मिताली राज - पूर्व क्रिकेटर, रानी रामपाल - पूर्व कप्तान, भारतीय हॉकी, लवलीना बोर्गोहेन - बॉक्सर, जयेन मेहता - प्रबंध निदेशक, अमूल (जीसीएमएमएफ), गौतम गंभीर - कोच, भारतीय क्रिकेट टीम, स्वामी शिवध्यानम सरस्वती - अध्यक्ष, बिहार योग भारती, जुबिन नौटियाल - गायक और अनंत अंबानी - Jio प्लेटफ़ॉर्म लिमिटेड, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड निदेशक.
भारत 2047 में अपनी स्वतंत्रता शताब्दी वर्ष के करीब पहुंच रहा है. इसको खास बनाने के लिए एबीपी नेटवर्क इंडिया @ 2047 शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे और वह विकसित भारत के लिए अपना विजन शेयर करेंगे. उन्हें लाइव और एक्सक्लूसिव सुनने के लिए एबीपी लाइव वेबसाइट, एबीपी न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर ट्यून कर सकते हैं.
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- इंडिया
- India at 2047 Summit: डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और रिफॉर्म... PM मोदी ने बताया 2047 के विकसित भारत का टारगेट