India at 2047 Summit: डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और रिफॉर्म... PM मोदी ने बताया 2047 के विकसित भारत का टारगेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबीपी नेटवर्क के खास कार्यक्रम India@2047 समिट में हिस्सा लिया. उन्होंने इस दौरान वक्फ कानून और ट्रिपल तलाक समेत कई अहम मसलों पर बातचीत की.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 06 May 2025 09:29 PM

बैकग्राउंड

ABP India at 2047 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम India@2047 समिट में हिस्सा लिया. उन्होंने इस दौरान भारत के साथ चल रही तनाव...More

India at 2047 Summit: PM मोदी ने बताया 2047 के विकसित भारत का टारगेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम India at 2047 समिट में कई अहम मसलों पर बात की. उन्होंने डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के साथ-साथ पाकिस्तान के साथ चल रही तनावपू्र्ण स्थिति के बीच सिंधु जल संधि का भी बातों-बातों में जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि ये दशक आने वाली सदियों के लिए भारत की दिशा तय करने वाला है.


एबीपी न्यूज के इस खास कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान, भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर मिताली राज, सिंगर जुबिन नौटियाल, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, रेमंड के चेयरमैन गौतम हरि सिंघानिया और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर समेत तमाम दिग्गजों ने हिस्सा लिया.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.