ABP India Unshaken Live: 'विदेशी ताकतें दबाव डाल रहीं, लेकिन पीएम मोदी झुकेंगे नहीं', टैरिफ विवाद और ऑपरेशन सिंदूर पर बोले राजनाथ सिंह

ABP India Unshaken Live: भारतीय सेना और ऑपरेशन सिंदूर को सलाम करने के लिए एबीपी नेटवर्क आज एक खास कार्यक्रम ‘ABP Network’s India Unshaken’ प्रसारित करेगा, जिसका रिपीट टेलीकास्ट 15 अगस्त को होगा.

एबीपी लाइव Last Updated: 14 Aug 2025 05:53 PM

बैकग्राउंड

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया था, जिसमें सौ से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया गया और पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया गया. भारतीय...More

ABP India Unshaken Live: राजकुमार राव ने पहलगाम पीड़ितों को सांत्वना देते हुए अपनी मां को किया याद

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार ने कहा, "मैं यहां पर आज कोई अभिनेता बनके नहीं आया हूं, मैं यहां एक भारतीय बनके आया हूं. हम सबने जो पहलगाम में हुआ वो देखा और सबकी तरह मैं भी बहुत गुस्से में था वो विजुअल्स देख कर और मैं तो सोच भी नहीं सकता कि जो परिवार वहां मौजूद थी हमें वक्त, जो लोग अपने खोए हुए लोगों से प्यार करते हैं, उन सब पर क्या बीती होगी और अब भी क्या बीत रही है. मैं बस उन्हें बताना चाहता हूं कि आपका साथ पूरा देश खड़ा है, जो हमें दर्द महसूस करा रहे हैं और कर रहे हैं अब भी देखा पहलगाम में क्या हुआ, वगैरह बाकी सब लोग, मैं उन दृश्यों को देखकर बेहद गुस्से में था. मैं सोच भी नहीं सकता कि वहां मौजूद परिवारों ने उस समय क्या झेला होगा और अब भी क्या झेल रहे हैं. मैं बस उन्हें बताना चाहता हूँ कि पूरा देश आपके साथ खड़ा है, और हम आज भी आपका दर्द महसूस करते हैं. इसलिए खुद को अकेला न समझें."