नई दिल्ली: हम सब जानते हैं कि भारत आज 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनने की राह पर है. कोरोना महामारी से मिले झटकों के बावजूद देश, मंदी के ख़तरे को पीछे छोड़ता नज़र आ रहा है, और देश को संकट से निकालने में देश का माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज सेक्टर यानि MSME मददगार साबित हुआ है. इस सेक्टर के तमाम उद्योगों, संस्थानों, ने अपने साथ साथ इस देश की भी तकदीर बदलने का काम किया है.


ऐसे ही उद्योगों, और संस्थानों को पहचान और सम्मान देने के लिए एबीपी न्यूज़ ने - ABP emerging 100 की शुरुआत की है. इसी खास टेलिविजन सीरीज़ में फीचर किए गए देश के इमर्जिंग बजनेस हाउसेज और संस्थानों को सम्मान देने के लिए देश के माइक्रो, स्मॉल मीडियम एंटरप्राइजेज मिनिस्टर नितिन गडकरी पहुंचे.


कार्यक्रम में क्या बोले नितिन गडकरी?
देश में कोरोना के बढ़ते आंकड़े और लॉकडाउन की संभावना के सवाल पर नितिन गडकरी ने कहा, ''लॉकडाउन के आसार हैं या नहीं, इसका अधिकार जिसके पास हैं वो फैसला करेंगे. हमारी अर्थव्यवस्था और हमारा जीवन कोविड से प्रभावित हुए हैं. मैं जिस सेक्टर का मंत्री हूं, आपके यहां आने से पहले इस कार्यक्रम के आयोजक मेरे पास आए थे. उन्होंने कहा कि हमारा तो धंधा ही बंद हो गया है, बहुत भयंकर स्थिति है. इसलिए हमें चिंता करनी पड़ेगी कि हम एक दूसरे भी एक मीटर का डिस्टेंस रखें, मास्क लगाएं, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें. हमें कोरोना के साथ रहने की आदत डालनी होगी. लेकिन लोग अगर संयमित रहेंगे तो लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी.''


महाराष्ट्र में मचे राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर नितिन घटकरी ने कहा, ''जो कुछ हो रहा है वो अच्छा नहीं हो रहा है. इसमें महाराष्ट्र की विश्वनीयता को धक्का लगा है. राजनीति में भ्रष्टाचार है उससे लोगों में आक्रोश है. लोग सरकार से पारदर्शिता की अपेक्षा करते हैं. महाराष्ट्र के इतिहास और विश्वनीयता को धक्का लगा है. सरकार कोई भी हो, पार्टी कोई भी हो इस प्रकार की बातें होना लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.''


अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली के आरोपों पर गडकरी ने कहा, ''यह समस्या व्यक्तियों से जुड़ी हुई है. सिस्टम में व्यक्ति जाता है और व्यक्ति को कैसा व्यवहार करना है, यह उसे तय करना है. हमारे बीच में कोई भी परफेक्ट नहीं है, अच्छाई और बुराई सब में होती है. जैसे मोदी जी के नेतृत्व के में भ्रष्टाचार को लेकर कड़े कदम उठाए हैं.''


पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर गडकरी ने कहा, ''जो भी चुनाव लड़ता है वो कहता है कि हम जीत रहे हैं, जो हार भी रहा होता है वो भी कहता है कि हम जीत रहे हैं. बंगाल ने कांग्रेस, सीपीएम और ममता जी सभी को अवसर दिया है. मैं बंगाल में काफी घूमा हूं. बंगाल की जनता विकल्प चाहती है. बंगाल की जनता हमें वोट देगी और ममता जी के खिलाफ वोट देंगे.''


पांच ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य को लेकर गडकरी ने कहा, ''अभी हमें पुख्ता आंकड़ा नहीं पता है, कोविड के दौरान हमने एमएसएमई की परिभाषा बदली है. इस बार जो जीडीपी का आंकड़ा आएंगा उसमें हमारा हिस्सा चालीस प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है.


किसे किसे मिला abp इमर्जिंग 100 अवॉर्ड?
1. जे के मसाले -
2. ग्रिफिन्स इंटरनेशनल स्कूल, खडगपुर
3. मधुकुंज अगरबत्ती, ओडिशा
4. वासु हेल्थ केयर, वडोदरा
5. मुखरोचक स्नैक्स, कोलकाता
6. इनवर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली
7. नागा फूड्स, तमिलनाडु
8. रत्न कुबेर, कोलकाता
9. एम पी फाइनेंशियल, अहमदाबाद
10. सस्ता आरोग्य, कोलकाता
11. रुबेन हॉस्पीटल, पटना
12. रेयर एसेट्स री कंसट्रक्शन्स, अहमदाबाद
13. ब्रायो एग्रोपोनिक्स


यह भी पढ़ें-
Bijapur Naxal Attack: स्थानीय पत्रकार का दावा- लापता जवान नक्सलियों की गिरफ्तर में, दो दिन बाद रिहा का किया एलान
Mukhtar Ansari in Banda Jail: जानिए जेल के अंदर मुख्तार से कैसा सुलूक हो रहा है, खुद जेलर की जुबानी