Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब चंद घंटों का ही समय बाकी रह गया है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से तैयारियों में रम गए हैं. रणनीति के साथ-साथ राजनीतिक दल अपने-अपने हिसाब से अपने-अपने दल को सीटों की चढ़त-बढ़त भी बता रहे हैं.

इसी बीच एबीपी सी वोटर ने देश की जनता का मूड टटोला. इस दौरान कई राज्यों में हैरान कर देना वाले नतीजे सामने आए. देखें किस राज्य में किस पार्टी को मिल रही हैं कितनी सीटें.

तमिलनाडु में बीजेपी की उम्मीदों पर फिरेगा पानी!
तमिलनाडु में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एनडीए के पुराने सहयोगी एआईएडीएमके से अलग होकर बीजेपी अकेले ही चुनावी मैदान में है. एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर के फाइनल ओपिनियन पोल में तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों को लेकर सर्वे किया गया. सर्वे में एनडीए को 19 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 52 फीसदी, एआईएडीएमके को 23 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है.

तमिलनाडु में भले ही एनडीए को 19 फीसदी वोट मिल रहा हो, लेकिन उसका खाता खुलता नजर नहीं आ रहा है. तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में जाने की संभावना है.

केरल में इंडिया गठबंधन मारेगा बाजी!
लोकसभा चुनाव 2024 में केरल की 20 लोकसभा सीटों पर एनडीए को 21 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. बीजेपी के लिए ये एक बड़ा आंकड़ा हो सकता है. हालांकि, विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को 43 फीसदी और एलडीएफ को 31 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं, अन्य के को 5 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. 

बीजेपी को केरल में भले ही 21 फीसदी वोट मिलने की संभावना हो, लेकिन लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के मामले वो पिछड़ती नजर आ रही है. केरल 20 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की ही जीत का अनुमान लगाया जा रहा है.

 

राज्य

कुल सीट

बीजेपी+ कांग्रेस + अन्य
तमिलनाडु 39 00 39 00
राजस्थान 25 25 00 00
केरल 20 00 20 00
गोवा 2 1 1 00
दिल्ली 7 7 0 0
पश्चिम बंगाल 42 20 2 20 (टीएमसी)
कर्नाटक 28 23 5 0
पंजाब 13 2 7 4 (आप)
छत्तीसगढ़ 11 10 1 0
मध्य प्रदेश 29 28 1 0
बिहार 40 33 7 0
हरियाणा 10 9 1 0
असम 14 12 2 0

नोट: देश में लोकसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है. पहले फेज के लिए चुनाव का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है. उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का फाइनल ओपिनियन पोल. 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

ये भी पढ़ें:

ABP Cvoter Survey: बंगाल में TMC से अलग होकर भी I.N.D.I.A बटोर लेगा सीट, BJP के आंकड़ों ने बढ़ाई ममता बनर्जी की टेंशन