UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में बाइस में बदलाव के नारों के साथ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक बड़ा कुनबा बनाने में जुटे हैं. समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, अपना दल (कमेरादेवी) और महान दल के साथ गठबंधन की सीटें भी तय कर चुकी है. यही नहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की चंद्रशेखर आजाद की पार्टी भीम आर्मी से भी बातचीत चल रही है.


इस बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे (ABP C Voter Survey) किया है. इस सर्वे में पूछा गया कि छोटे दलों से गठबंधन का अखिलेश यादव को फायदा होगा या नुकसान ? इस सवाल पर 46 फीसदी लोगों ने कहा कि फायदा होगा. वहीं 37 फीसदी ने कहा कि नुकसान होगा. साथ ही 14 फीसदी ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ेगा. तीन फिसदी ने पता नहीं कहा.


छोटे दलों से गठबंधन का अखिलेश यादव को फायदा या नुकसान ?


फायदा-46%
नुकसान-37%
असर नहीं-14%
पता नहीं-3%


सपा गठबंधन ने गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 29 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जहां 10 फरवरी को मतदान होगा. इसके तहत सपा ने 10 सीटों पर और रालोद ने 19 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. गठबंधन का मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) से है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. राज्य में 10 फरवरी से सात चरण में चुनाव होगा. परिणाम 10 मार्च को घोषित होगा.


...हमारे मुख्यमंत्री पहले ही गोरखपुर चले गए, Akhilesh Yadav ने CM Yogi पर कसा तंज