ABP-C Voter Survey: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. लगभग सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जहां 400 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी बड़े बदलाव की बात कर रही हैं. इसके अलावा सत्ता में बैठी बीजेपी पिछली बार से ज्यादा सीट जीतने का दावा कर रही है. इस बीच एबीपी सी-वोटर ने यूपी की जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की है. एबीपी न्यूज सी वोटर ने सर्वे कर यह जानने की कोशिश है कि इस बार जनता किसकी सरकार बनाने के मूड में है. 

यूपी में किसे कितनी सीट? कुल सीट- 403

BJP+  213-221SP+   152-160BSP   16-20कांग्रेस-      6-10अन्य-        2-6

यूपी में किसे कितने वोट? कुल सीट- 403

BJP+ 41%SP+  31 %BSP  15%कांग्रेस- 9%अन्य-4%

यूपी में सीएम की पसंद कौन? 

योगी आदित्यनाथ- 41%अखिलेश यादव- 32%मायावती- 16%प्रियंका गांधी- 5%जयंत चौधरी- 2%अन्य-  4%  

यूपी चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा क्या है? कानून व्यवस्था - 30%राम मंदिर - 14%किसान आंदोलन - 15%बेरोजगारी - 17%सामाजिक सौहार्द - 3%इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली, सड़क, पानी - 3%महंगाई - 15 %अन्य - 3 %

अखिलेश और ओपी राजभर के गठबंधन से बीजेपी को फायदा या नुकसान ? फायदा - 36%नुकसान - 50%कोई नुकसान नहीं - 8%कह नहीं सकते - 6%

लखीमपुर खीरी कांड से बीजेपी को फायदा या नुकसान ? फायदा - 22% नुकसान- 62% कोई असर नहीं - 16%

क्या प्रियंका गांधी की सक्रियता से कांग्रेस को यूपी में फायदा होगा ? हां - 47%नहीं - 53%

लखीमपुर खीरी कांड से बीजेपी को फायदा या नुकसान ? फायदा - 22% नुकसान- 62% कोई असर नहीं - 16%

[नोट- एबीपी न्यूज़ के लिए सीवोटर ने पांचों चुनावी राज्यों का मूड जाना है इस सर्वे में 107000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 9 अक्टूबर 2021 से 11 नवंबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस पांच फीसदी है.]