ABP C voter Opinion Poll Highlights: उत्तर, पूरब और पश्चिम में BJP की जीत, दक्षिण में झटका | एबीपी-सी वोटर के सर्वे का अपडेट

ABP C voter Opinion Poll Highlights: एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्रवार सर्वे किया है. चारों रीजन यानी दक्षिण, पश्चिम. पूरब और उत्तर भारत के नतीजे आ चुके हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 25 Dec 2023 08:38 PM

बैकग्राउंड

ABP C Voter Opinion Poll Highlights: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है. आम चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के...More

ABP C voter Opinion Poll Live: बीजेपी को मिला बहुमत

एबीपी-सी वोटर का सर्वे सामने आ गया है. इसके मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को फिर से बहुमत मिलता दिख रहा है. सर्वे में एनडीए को 295 से 335 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया को 165 से 205 सीटें मिल सकती है. इसके अलावा अन्य के खाते में 35 से 65 जाने की उम्मीद जताई गई है.