Gujarat Exit Poll 2022: गुजरात चुनाव में सोमवार (5 दिसंबर) को दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग के साथ सभी उम्मीदवारों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद हो गई है. अब 8 दिसंबर को ये बॉक्स खोले जाएंगे और पता चलेगा कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी. नतीजों से पहले एबीपी न्यूज़ सी-वोटर ने सोमवार को गुजरात का एग्जिट पोल दिखाया था. अब बारी है जातीय एग्जिट पोल की.

गुजरात में चुनाव के बाद आए तमाम एग्जिट पोल ने यही कहा कि गुजरात में बीजेपी सातवीं बार सत्ता के रथ पर सवार होने जा रही है और यही नहीं अनुमान तो अब तक की जीत के रिकॉर्ड टूटने का भी है. एग्जिट पोल में बीजेपी बंपर तरीके से जीत रही है और नतीजों के बाद इसका विस्तार से विश्लेषण होगा, लेकिन जो बात अभी एग्जिट पोल से सामने है वो ये कि मोदी के नाम पर, मोदी के चेहरे पर और मोदी के भरोसे पर पटेल हो या आदिवासी, शहरी हो या ग्रामीण, अगड़ा हो या पिछड़ा, हर वोट एकजुट हो जाता है. 

एग्जिट पोल के अनुसार, लेउआ पटेल, कड़वा पटेल, दलित, आदिवासी समुदाय बीजेपी के साथ ही जा रहा है. वहीं मुस्लिम वोटर्स ने कांग्रेस को चुना है. इस पोल में गुजरात की सभी 182 सीटों पर करीब 30 हजार लोगों की राय ली गई है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. गुजरात में कौन सी जाति ने किसके पक्ष में वोट किया है, देखिए एबीपी न्यूज़ सी-वोटर के इस एग्जिट पोल में-

लेउआ पटेल वोटर किसके साथ?बीजेपी-48%कांग्रेस-32%आप-17%अन्य-3% 

कड़वा पटेल वोटर किसके साथ?बीजेपी-55%कांग्रेस-34%आप-8%अन्य-3%

सवर्ण हिंदू वोटर किसके साथ?बीजेपी-58%कांग्रेस-27%आप-12%अन्य-3%

दलित वोटर किसके साथ?बीजेपी-48%कांग्रेस-38%आप-11%अन्य-3% 

आदिवासी वोटर किसके साथ?बीजेपी-39%कांग्रेस-28%आप-31%अन्य-2%

OBC वोटर किसके साथ?बीजेपी-55%कांग्रेस-30%आप-13%अन्य-2%

मुस्लिम वोटर किसके साथ?बीजेपी-25%कांग्रेस-45%आप-27%अन्य-3% 

ये भी पढ़ें- 

Gujarat Exit Poll 2022: क्‍या गुजरात में सिर्फ 'वोटकटवा' बनकर रह जाएंगे ओवैसी? या मिलेगा मुसलमानों का बंपर वोट, जानें आंकड़े