नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने वैक्सीन की रफ्तार को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि जिस दर से देश में वैक्सीलेशन की जा रही है, अगर इसी तरह होती रही तो पूरी आबादी को वैक्सीन लगाने में करीब 15 साल लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार वैक्सीन का एक्सपोर्ट कर अपनी छवि को चमका रही है.

राघव चड्ढा ने कहा, "भारत देश में जैसा कि आप सब जानते हैं कि 135 करोड़ की बड़ी आबादी वाला देश है. जिस रेट पर हम लोग वैक्सीनेशन कर रहे हैं अगर इसी रेट पर भारत देश आगे बढ़ता गया तो पूरे देश की आबादी को वैक्सीन लगाने में लगभग 15 साल लगेंगे."

आप नेता ने कहा, "56 इंच की सरकार की वैक्सीनेशन नेशनलिज्म कहां है? भारत के लोगों की जान की कीमत से ज्यादा पाकिस्तान, नाइजीरिया, उगांडा के लोगों की है? मोदी सरकार चीन को वैक्सीन एक्सपोर्ट में पछाड़ कर पीठ थपथपा रही है जबकि चीन में कुल 90k केस हैं, और भारत में रोज 90k केस आ रहे हैं. "

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मोदी सरकार ने अपने देश के लोगों का टीकाकरण करने की बजाय दूर दराज के देशों को एक्सपोर्ट करने में ज्यादा बल दे रही है. आंकड़ें इतने चौंका देने वाले हैं. भारत में अपने देश के लोगों की जितनी वैक्सीनेशन नहीं की गई उससे ज्यादा वैक्सीन की डोज बीजेपी सरकार ने हिंदुस्तान के बाहर एक्सपोर्ट कर दी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि चमकाने के लिए पीएम मोदी ने एक ऐसा फैसला लिया जिसके चलते आज 64.5 मिलियन डोज भारत ने एक्सपोर्ट की है. कुल मिलाकर 84 देशों को वैक्सीन एक्सपोर्ट की हैं."

राघव चड्ढा ने कहा, ‘‘कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि वायरस को नियंत्रित करने के लिए कम से कम 70 फीसदी आबादी का टीकाकरण जरूरी है. अगर टीकाकरण अपनी वर्तमान दर से जारी रहा तो देश की 70 फीसदी आबादी को टीका लगाने में 10 साल लगेंगे." भारत में सभी प्रांतों से सुबह सात बजे तक मिली शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, देश में टीके के 7,91,05,163 खुराक लगाई जा चुकी हैं.

इन आठ राज्यों में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमितों की संख्या