नई दिल्लीः भारत में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटो में रिकॉर्ड 1लाख 3 हज़ार 558 कोरोना संक्रमण के नए मामले रिपोर्ट हुए है और 478 लोगों की मौत हुई है. भारत मे कोरोना संक्रमण का एक दिन में रिपोर्ट हुए सबसे ज्यादा केस है. पिछले 24 घंटो में सामने आए नए मामलों से 81.90% आठ राज्यों में है, जिसमे सबसे ज्यादा 55.11% नए केस और 46.44% संक्रमण से मौत सिर्फ महाराष्ट्र में है. वहीं भारत के कुल एक्टिव केस का 76% सिर्फ पांच राज्यों में है.

कोरोना की दूसरी लहर काफी डराने वाली है. हर दिन रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे है. पिछले 24 घंटो में 1लाख 3 हज़ार 558 नए मामले रिपोर्ट हुए है. ये एक दिन में रिपोर्ट सबसे ज्यादा मामले है. इसे पहले पिछले साल सितंबर के महीने में 97,894 केस रिपोर्ट हुए थे. वहीं पिछले 24 घंटो में 478 लोगों की इस संक्रमण की वजह से मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 करोड़ 25 लाख 89 हजार 067 हो गई है. वहीं इस संक्रमण से अब तक 1,65,101 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,16,82,136 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके है. भारत मे अब कुल 7,41,830 एक्टिव केस है यानी वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है.

सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र में

वहीं पिछले 24 घंटो में रिपोर्ट हुए नए मामलों में 81.90% मामले सिर्फ आठ राज्यों से है. ये राज्य है महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पंजाब. सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र में सामने आए है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटो में 57,074 नए मामले रिपोर्ट हुए है और ये कुल नए केस का 55.11% है. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 5,250, कर्नाटक में 4,553, उत्तर प्रदेश में 4,136, दिल्ली में 4,033, तमिलनाडु में 3,581, मध्य प्रदेश में 3,178 और पंजाब में 3,006 नए मामले सामने आए है.

इसी तरह पिछले 24 घंटो में 478 लोगों की जान कोरोना संक्रमण से हुई है. इसमें से 85% मौतें सिर्फ 8 राज्यों में हुई है. ये राज्य है महाराष्ट्र,पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात. यहां भी सबसे ज्यादा संक्रमण से मौत महाराष्ट्र में हुई है. महाराष्ट्र में 222 लोगों की जान पिछले 24 घंटो में कोरोना से हुई है. वहीं पंजाब में 51, छत्तीसगढ़ में 36, उत्तर प्रदेश में 31, दिल्ली में 21, कर्नाटक में 15, तमिलनाडु में 14 और गुजरात मे 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

कुल एक्टिव केस का 76% सिर्फ पांच राज्यों में

देश के कुल एक्टिव केस का 76% सिर्फ पांच राज्यों में है यानी देश के सबसे ज्यादा एक्टिव केस इन राज्यों में है. ये राज्य है महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल और पंजाब. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 4,31,896 एक्टिव केस है और ये कुल एक्टिव केस का 58.23% है. इसके बाद कर्नाटक में 39,111 एक्टिव केस है और ये कुल केस का 5.27%. वहीं छत्तीसगढ़ में 38,450 एक्टिव मामले है जोकि कुल केस का 5.18%. केरल में 28,206 एक्टिव केस है और ये कुल एक्टिव केस का 3.80% . इसी तरह पंजाब में 25,314 एक्टिव केस है और ये कुल एक्टिव केस का 3.41% है.

भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 92.80% है वहीं मृत्यु दर 1.31% है.

Delhi Coronavirus: दिल्ली कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ने के साथ प्लाज्मा की मांग भी बढ़ी पर डोनर्स नहीं आ रहे सामने

दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री बोले- इस बार अपर क्लास और अपर मिडिल क्लास में Corona केस ज्यादा