नई दिल्ली: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स के सुरक्षाकर्मी से मारपीट के मामले में 2 साल की सजा और एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जुर्माना न भरने पर एक महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. क्योंकि सज़ा 3 साल से कम थी लिहाजा सोमनाथ भारती के वकील ने तुरंत जमानत के लिए अर्जी दी जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया औऱ 20,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है.

Continues below advertisement

कानून के हिसाब से यह जमानत कुछ वक्त के लिए होती है और जमानत की अवधि के दौरान सोमनाथ भारती निचली अदालत के फैसले को ऊपरी अदालत में यानी हाईकोर्ट में चुनौती देंगे. सोमनाथ भारती पर साल 2016 में एम्स के कर्मचारियों के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा था.

इससे पहले अदालत ने इस मामले में सोमनाथ भारती को जहां दोषी करार दिया था. वहीं चार अन्य सहआरोपियों को बरी कर दिया. एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर 9 सितंबर 2016 को यह केस दर्ज किया गया था.

Continues below advertisement

जम्मू-कश्मीर: पाक की एक और नापाक साजिश नाकाम, कठुआ जिले में BSF ने सुरंग का पता लगाया