Arvind Kejriwal Reply to ED Summon: द‍िल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से तीसरी बार समन भेजा गया था. सीएम केजरीवाल ने ईडी के समक्ष पेश होने की बजाय बुधवार (3 जनवरी) को जांच एजेंसी को ल‍िख‍ित जवाब भेजा है. उन्‍होंने ईडी को अवगत कराया क‍ि फ‍िलहाल राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त हैं, लेक‍िन वह एजेंसी की किसी भी प्रश्नावली का जवाब देने को तैयार हैं. 


आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने एजेंसी से अपने पहले के पत्रों का जवाब देने के लिए कहा जिसमें उन्होंने कथित पूछताछ/जांच के लिए बुलाए जाने से जुड़े वास्तविक इरादे और इस पूछताछ की प्रकृति और दायरे को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था. 


उन्होंने समन के जवाब में कहा, ''उपर्युक्त महत्वपूर्ण पहलुओं पर आपकी चुप्पी मुझे यह निष्कर्ष निकालने के लिए प्रेरित करती है कि आप अनुचित गोपनीयता बनाए हुए हैं. वर्तमान मामले में अपारदर्शी और मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं.'' 


केजरीवाल ने इससे पहले दो नवंबर और 21 दिसंबर के दो समन पर संघीय एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था और नोटिस को 'अवैध' और 'राजनीति से प्रेरित' बताया था. 


राज्यसभा सदस्यों का 27 जनवरी को समाप्त होगा कार्यकाल  


दिल्ली से राज्यसभा की 3 सीट के लिए होने वाले चुनाव का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ''पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते मैं इस प्रक्रिया से जुड़ा हूं और इन महत्वपूर्ण चुनाव के लिए तैयारी में जुटा हूं. दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते मैं गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी, 2024 के लिए कई कार्यक्रमों और समारोहों की योजना और तैयारियों में व्यस्त हूं.'


दिल्ली के इन मौजूदा राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 27 जनवरी, 2024 को समाप्त हो जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि यदि एजेंसी उनसे कोई जानकारी मांगती है, तो उन्हें किसी प्रश्नावली का जवाब देने में प्रसन्‍नता होगी. 


स‍िसोद‍िया व संजय स‍िंह की मामले में हो चुकी पहले ग‍िरफ्तारी 
 
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित धन शोधन मामले की जांच के तहत गिरफ्तारी के बाद से न्यायिक हिरासत में हैं. 


AAP ने सीएम केजरीवाल को भेजे समन पर उठाया सवाल 


ईडी की ओर से समन भेजने के समय पर सवाल उठाते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार को कहा कि ईडी ने अभी तक यह जवाब नहीं दिया है कि सीएम केजरीवाल को किस हैसियत से बुलाया जा रहा है - एक गवाह के रूप में या एक आरोपी के रूप में. पार्टी ने आरोप लगाया है कि आबकारी नीति से जुड़ा पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है जिसका मकसद केजरीवाल को आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने का प्रयास करना है. 


केजरीवाल ने आरोप लगाया कि समन उन तक पहुंचने से पहले ही मीडिया में प्रसारित हो चुका था. उन्होंने कहा, ''इससे सवाल उठता है कि क्या समन का उद्देश्य कोई वैध पूछताछ करना है या मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करना है?''


सीएम केजरीवाल को प्रशासनिक व न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा नहीं- सचदेवा  


इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दावा किया कि केजरीवाल नहीं चाहते कि सच्चाई सामने आए. बीजेपी प्रदेशाध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा क‍ि केजरीवाल जिस तरह से ईडी के समन से बच रहे हैं, उससे साफ पता चलता है कि उन्हें देश की प्रशासनिक और न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा नहीं है. अगर केजरीवाल को ईडी का नोटिस गलत लगता है, तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए. उन्‍होंने यह भी कहा कि सीएम केजरीवाल ऐसा नहीं करेंगे.'' 


सचदेवा ने दावा किया, ''वह जानते हैं कि यह भ्रष्टाचार का स्पष्ट मामला है और कोर्ट से राहत पाना लगभग असंभव है.'' आम आदमी पार्टी ने कहा कि केजरीवाल एजेंसी के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन पार्टी ने दावा किया कि समन उन्हें गिरफ्तार करने के इरादे से भेजा गया है. 


यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का विपक्षी गठबंधन इंडिया पर वार, 'कांग्रेस और लेफ्ट केरल में लूटने की स्वतंत्रता चाहती है, विचारधारा...'