चित्तूर (AP): आंध्र प्रदेश के चित्तूर में एक्साइज सब इंस्पेक्टर (SI) के पास से 40 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एसआई विजय कुमार और उसके बिजनेस पार्टनर के पांच ठिकानों पर छापेमारी कर अज्ञात संपत्ति की पहचान की है. एसीबी ने विजय कुमार के तमिलनाडु के वेल्लोर स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की.

एसीबी के मुताबिक, जांच टीम ने विजय के अलावा उसके दोस्त और बहन के चित्तूर स्थित घर पर दबिश दी और बेनामी संपत्ति से जुड़े कागजात जब्त किए. जांच में एसआई की पत्नी और बेटे के नाम पर 15 प्लॉट के बारे में पता चला. साथ ही टीम ने 10 लाख रुपये से अधिक नकदी और एक किलो से अधिक का सोना जब्त किया.

एसआई विजय पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. तब उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. जांच टीम ने तमिलनाडु स्थित घर पर छापेमारी कर महंगी गाड़ी, लेन-देन से जुड़े कागजात और दो बैंक लॉकर जब्त किये हैं.

महाराष्ट्र: एटीएस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त