मंत्रालय का फैसला, अब बैटरी चालित वाहनों के लिए जरूरी होगी हरी नंबर की प्लेट
एजेंसी | 11 Aug 2018 08:47 AM (IST)
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इससे पहले कहा था कि इसके पीछे मकसद वाहनों की आसानी से पहचान करना है. इससे उन्हें पार्किंग में प्राथमिकता मिलेगी और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में आसानी से प्रवेश मिलेगा.
नई दिल्ली: बैटरी से चलने वाले सभी वाहनों पर हरी नंबर प्लेट होगी. इस नंबर प्लेट पर अंक या पंजीकरण संख्या विभिन्न श्रेणियों के आधार पर पीले और सफेद रंग में लिखी होगी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बयान में कहा कि सभी बैटरी चालित वाहनों के लिए हरी नंबर प्लेट अनिवार्य होगी. परिवहन वाहनों में हरी नंबर प्लेट पर पंजीकरण संख्या पीले रंग में अंकित होगी. पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद आज पहली बार राजस्थान दौरे पर राहुल, जयपुर में फूंकेंगे चुनावी बिगुल वहीं दूसरे सभी श्रेणी के बैटरी वाहनों पर पंजीकरण नंबर हरी नंबर प्लेट पर सफेद रंग में लिखी होगी. इस बारे में अधिसूचना आज जारी की गई. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस बारे में केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में संशोधनों को अधिसूचित किया है. इस पर आपत्तियां और सुझाव पिछली मई को आमंत्रित किए गए थे. पढ़ें: NRC विवाद के बीच आज कोलकाता में रैली करेंगे अमित शाह, ममता की TMC की भी पूरे बंगाल में रैलियां सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इससे पहले कहा था कि इसके पीछे मकसद वाहनों की आसानी से पहचान करना है. इससे उन्हें पार्किंग में प्राथमिकता मिलेगी और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में आसानी से प्रवेश मिलेगा. इसके अलावा इससे उन्हें कई अन्य लाभ मसलन टोल में रियायत आदि भी प्राप्त हो सकेगी. पढ़ें: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, लेकिन भारत में नहीं दिखेगी ये खगोलीय घटना