तिरूवनंतपुरम: केरल में नेदुमबासरी हवाई अड्डे से कुमारकोम जा रहे वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के काफिले को अलापुझा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोका गया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि  सीपीआई (एम) कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन मार्च वहां से गुजर रहा था.


आडवाणी को थाने में कुछ मिनट इंतजार करना पड़ा. पुलिस ने कहा कि सुरक्षा संबंधी कोई खामी नहीं थी और वीवीआईपी द्वारा लिये गये रूट पर थाने को ‘सेफ हाउस’ बताया गया.


पार्टी सूत्रों ने कहा कि बाद में आडवाणी कोट्टायम के कुमारकोम चले गये. वह निजी यात्रा पर थे. हालांकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष कुम्मानोम राजशेखरन ने सुरक्षा संबंधी खामी का आरोप लगाया.