नई दिल्ली: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई जगहों पर कोहरा छाया है जिसने यातायात की रफ्तार को धीमा कर दिया है. कोहरे की वजह से दिल्ली आने जाने वाली 61 ट्रेनें और 6 विमान लेट हो गए हैं. खबर मिल रही है कि दिल्ली से चलने वाली 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रविवार को भी कोहरे की वजह से 5 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी थीं.
यहा जानें कौन-कौन सी ट्रेनें हुई रद्द
रेलवे के अलावा हवाई यातायात पर भी कोहरे का बुरा असर पड़ा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले 6 घरेलू उड़ानों में भी देरी हो गई हैं. वहीं तीन उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी घने कोहरे की वजह सड़क, रेल और हवाई यातायात काफी प्रभावित हुआ है. यहां कई जगहों पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम है.