नई दिल्ली: ABP न्यूज़ आपको दे रहा है साल-2016 का 'व्यक्ति विशेष' चुनने का मौका. व्यक्ति विशेष यानि वो शख्स जिसने साल 2016 में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वो शख्स जिसने खबरों में रहकर आपको सबसे ज्यादा झकझोरा.


आपको अपने मनपंसद न्यूज़ मेकर यानी व्यक्ति विशेष चुनने के लिए इस लिंक abplive.in/vyakti-vishesh-poll-2016 पर जाकर लिस्ट में दिए गए 10 नामों में से किसी एक को सिलेक्ट करके वोट करना होगा. आपके वोटों के आधार पर रीडर्स पोल का 'व्यक्ति विशेष 2016' चुना जाएगा.


व्यक्ति विशेष-2016 का ऐलान करते वक्त हम दो नामों का ऐलान करेंगे. पहला नाम आपके द्वारा दिए गए वोट यानि रीडर्स पोल की वोटिंग के आधार पर चुना जाएगा. दूसरे नाम का चयन एबीपी न्यूज के संपादकों यानि एडिटर्स च्वाइस के आधार पर किया जाएगा.


जानें कैसे चुन सकते हैं आप अपना व्यक्ति विशेष




  • इसके लिए आप एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर abplive.in पर जाना होगा, या टाइप कीजिए abplive.in/vyakti-vishesh-poll-2016

  • यहां आपको एक लिस्ट मिलेगी जिसमें से आपको अपने मनपंसद न्यूज़ मेकर यानी व्यक्ति विशेष चुनने के लिए वोट करना है.

  • 'व्यक्ति विशेष 2016' के लिए वोट करने का अंतिम समय 27 दिसंबर रात 12 बजे तक है. आपके चुने हुए व्यक्ति विशेष की घोषणा 28 दिसंबर को की जाएगी.