नई दिल्ली: सैकड़ों वर्ष बाद भगवान बद्रीनाथ के छत्र को बदला जाएगा. लुधियाना का एक सूद परिवार भगवान बद्रीनाथ को 4 कीलो सोने का छत्र चढ़ाने वाला है. 8 मई को छत्र को बद्रीनाथ पहुंचाया जाएगा. मंत्र उच्चरण के बाद 9 को भगवान बद्रीनाथ के सिर के ऊपर नया छत्र लगाया जाएगा. पिछले 600 सालों से बद्रीनाथ के छत्र को नहीं बदला गया है.
इस छत्र में कई अलग-अलग तरह के रत्न जड़े हुए हैं. भगवान की शोभा बढाने के लिए इस वर्ष नया छत्र 9 मई से श्रधालुओं को भगवान बद्रीनाथ जी की पंचायत में मिलेगा.भगवान बद्रीनाथ के लिए नए छत्र के स्वागत में मंदिर को सजाया जाने लगा है. मंदिर को हर तरफ से रंग रोगन किया जा रहा है.
बदरीनाथ जी के मंदिर पर बनी एक से बढ़कर एक नक्काशी को तराशा जाने लगा है. हालांकि हर साल मंदिर का कपाट खुलने से पहले मंदिर को सजाया जाता है, लेकिन इस साल उत्साह कुछ अलग है. अब बद्रीनाथ के गर्भ गृह की तस्वीर बदलने जा रही है.
छत्र चढ़ने से श्रद्धालुओं के लिए दर्शन आसान हो जाएंगे. अब से भगवान् की मूर्ति देखने में भक्तों को परेशानी नहीं होगी. पिछले साल लुधियाना के सूद परिवार ने मंदिर समिति के सामने अपनी भगवान बद्रीनाथ के सेवा की इच्छा जाहिर की थी. समिति ने उनसे कहा था कि बद्रीनाथ का छत्र पुराना हो गया है, वे इसे बदलने में मदद करें.