चंडीगढ़चंडीगढ़ में छेड़खानी की घटना को लेकर लगातार पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं, पुलिस पर हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे को बचाने का आरोप लग रहा है इस बीच पूरी घटना को लेकर नया खुलासा हुआ है.


इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायतकर्ता वर्णिका कुंडु ने पुलिस में अपनी शिकायत में लड़कों पर अपहरण की कोशिश का आरोप भी लगाया था, लेकिन पुलिस ने वर्णिका की इस शिकायत को एफआईआर का हिस्सा नहीं बनाया, जिसकी वजह से हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष के बेटे विकास बराला को थाने से ही जमानत मिल गई.


चंडीगढ़ छेड़खानी मामला: राहुल समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं का BJP पर तीखा हमला


वहीं, एबीपी न्यूज को सूत्रों से जानकारी मिली है कि चंडीगढ़ के जिन रास्तों पर वर्णिका कुंडु का पीछा किया गया उन रास्तों पर लगे नौ सीसीटीवी कैमरों में से छह कैमरों की फुटेज गायब है. इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि सीसीटीवी में कैद तस्वीरें किसने गायब की हैं?


हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के इस्तीफे की मांग अब उनकी पार्टी से ही उठने लगी है. कुरूक्षेत्र से बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी ने मांग की है कि बेटे पर संगीन आरोप लगने के बाद अब सुभाष बराला को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.


जेल से कैसे छूटा आरोपी?


चंडीगढ़ में आईएएस की बेटी के साथ छेड़छाड़ की घटना को लेकर एक और बड़ा सवाल ये भी है कि क्या आरोपी बीजेपी नेता के अध्यक्ष का बेटा नहीं होता तो क्या ऐसे ही छूट जाता ? इस मामलो को लेकर राजनीति गर्म है. इस बीच पीड़ित वर्णिका बीती रात एबीपी न्यूज के साथ चंडीगढ़ में खुद उस जगह पर पहुंचीं जहां उनका पीछा किया गया था.



हरियाणा BJP अध्यक्ष के बेटे ने की छेड़छाड़ की कोशिशः पीड़िता ने ABP NEWS पर सुनाई आपबीती


लड़कों के रात में निकलने पर क्यों नहीं लगनी चाहिए पाबंदी- पीड़िता


हरियाणा में वरिष्ठ  आईएएस अफसर की बेटी वर्णिका कुंडू ने बताया है कि उसकी कार का एसयूवी कार सवार दो लोगों ने पीछा किया. लड़की की कार को कई बार रोकने की कोशिश हुई. अगर पुलिस नहीं आती तो उसके साथ कुछ भी हो सकता था. उस समय उसे नहीं पता था कि युवक रसूखदार है. लड़कों को रात में निकलने पर पाबंदी नहीं है तो सिर्फ लड़की होने की वजह से उसे रात में अकेले निकलने पर पाबंदी क्यों लगाई जानी चाहिए ?


चंडीगढ़: पीड़ित लड़की ने फेसबुक पर लिखी आपबीती, कहा- मेरे साथ हो सकता था रेप और मर्डर


क्या है पूरा मामला?


हरियाणा में एक IAS की बटी ने बीजेपी नेता सुभाष बराला के बेटे विकास पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. लड़की का आरोप है कि विकास बराला और उसका दोस्त आशीष कुमार एक पेट्रोल पंप से ही उनकी कार का पीछा कर रहे थे और कार का दरवाज़ा खोलने की कोशिश की. लड़की के कई बार फोन करने पर पुलिस वहां पहुंची और दोनों लड़कों को गिरफ़्तार कर लिया. इसके बाद पीड़िता ने फेसबुक पर लिखा, ‘खुशकिस्मत हूं कि रेप के बाद नाले में नहीं मिली.’


एबीपी न्यूज ने चंडीगढ़ छेड़खानी केस में बहादुर बेटी के साथ घटनास्थल से की पूरी पड़ताल, देखें वीडियो