1. आज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया, ''भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एक फाइटर एयरक्राफ्ट को मार गिराया है. इस दौरान हमारा MiG 21 विमान क्रैश हो गया. इस कार्रवाई में एक पायलट लापता है. पाकिस्तान ये कह रहा है कि वो पायलट उसकी कस्टडी में है. हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं.'' https://bit.ly/2XmenSh


2. पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उप-उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को समन किया है. भारत ने उप-उच्चायुक्त से पुलवामा आतंकी हमले और लापता भारतीय वायुसेना के पायलट को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है.https://bit.ly/2GKvOGU

3. भारत के प्रचंड वार से पाकिस्तान घुटने पर आया. इमरान खान ने बातचीत की पेशकश की. इमरान ने कहा कि जंग किसी के हक में नहीं है. https://bit.ly/2GNwOKs उधर झल्लाए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अगले महीने यूएई में इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के हिस्सा लेने पर कार्यक्रम का बहिष्कार करने की धमकी दी है. https://bit.ly/2NvgsGL

4. भारतीय वायुसेना का एक MI-17 ट्रांसपोर्ट चॉपर जम्मू-कश्मीर के कलान गांव में क्रैश हो गया है. कलान गांव बडगाम से सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस दुर्घटना में दो पायलट शहीद हो गए हैं जबकि एक नागरिक की मौत हो गई है. https://bit.ly/2XrQRmQ

5. भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के दरमियान केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'अगर अमेरिका एबटाबाद जैसा ऑपरेशन कर सकता है तो भारत भी कर सकता है'.https://bit.ly/2EAOkiH