गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही हैं. रविवार देर रात 25 साल की एक महिला के साथ चार लोगों ने कथित रूप से गैंगरेप (Gang Rape) किया है. इस दौरान महिला को बुरी तरह पीटा भी गया है, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं. यह जानकारी गुड़गांव पुलिस ने दी है. आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है. अपराध के कुछ ही घंटों के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


गुरुग्राम के सहायक पुलिस आयुक्त करन गोयल ने कहा कि घटना गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 2 में हुई. उन्होंने कहा कि सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनमें से तीन डिलीवरी ब्वॉय हैं.


गोयल ने कहा कि चार आरोपियों में से एक शनिवार रात गुरुग्राम के सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास महिला से मिला और उसे एक बिल्डर के कार्यालय में ले गया. उसी कार्यालय में यह गैंगरेप की घटना हुई. अन्य तीन आरोपी वहां मौजूद थे. एसीपी ने कहा कि आरोपियों ने महिला के विरोध करने पर उसे बुरी तरह पीटा और दीवार से उसका सिर दे मारा. उन्होंने बताया कि महिला गंभीर रुप से घायल है और उसे गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने कहा कि वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग गए. महिला के रोने की आवाज सुनकर परिसर का एक सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचा और पुलिस को सतर्क किया. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

हाथरस केस: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर और 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज, धारा 144 तोड़ने का आरोप


जीएसटी काउंसिल की बैठक हंगामेदार रहने के आसार, कर्ज के विकल्प का विरोध करेंगे विपक्षी राज्य