रांची: झारखंड में 23 अप्रैल से लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने मास्क नहीं लगाने वाले 31,131 लोगों से 25 लाख रुपये जुर्माना वसूला है. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर, मास्क नहीं लगाने वालों से कुल 25,01,940 रुपये जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान सर्वाधिक 4,23,600 रुपये जमशेदपुर में 978 लोगों से वसूले गये.


झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते दुष्परिणाम को रोकने के लिए लॉकडाउन को 13 मई तक बढ़ाने का फैसला बुधवार को ही लिया गया है.


कोरोना से और 132 लोगों की मौत


झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 132 लोगों की मौत हुई है, जबकि संक्रमण के 5974 नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक संक्रमण से कुल 3205 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,57,345 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.


राज्य में अभी तक 1,94,433 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 59,707 मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 36,209 नमूनों की जांच की गयी।


ये भी पढ़ें.


चार देशों से 11 ऑक्सीजन कंटेनर, 350 ऑक्सीजन सिलेंडर ला रही है वायुसेना