History 24th December: आज 24 दिसंबर है. यानी इस साल के आखिरी महीने के खत्म होने में महज 7 दिन बचे हैं. सात दिन बाद नया साल शुरू हो जाएगा और नई यादें लेकर आएगा, लेकिन बात अगर सिर्फ आज की तारीख की यादों की करें तो इससे अनगिनत यादें जुड़ी हैं. इनमें से कुछ ऐसी हैं जो कभी नहीं भुलाई जा सकती हैं और वे इतिहास में दर्ज हो चुकी हैं.


अगर भारत और उसमें भी खेल के लिहाज से देखें तो आज का दिन काफी खास है. दरअसल, आज ही के दिन शतरंज में ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद विश्व चैंपियन बने थे. इसके अलावा भी कई और बड़ी ऐतिहासिक घटनाएं 24 दिसंबर के नाम दर्ज हैं. आइए जानते हैं कुछ बड़ी घटनाओं के बारे में.


24 दिसंबर की ऐतिहासिक घटनाएं



  • 1524 : यूरोप से भारत तक पहुंचने के समुद्री मार्ग का पता लगाने वाले पुर्तग़ाली नाविक वास्को-डी-गामा का कोच्चि में निधन हुआ था.

  • 1798 : रूस और ब्रिटेन के बीच दूसरे फ्रांस विरोधी गठबंधन पर हस्ताक्षर.

  • 1924 : भारतीय प्लेबैक सिंगर मोहम्मद रफ़ी का जन्म आज ही के दिन हुआ था.

  • 1954 : दक्षिण पूर्वी एशियाई देश लाओस ने स्वतंत्रता हासिल की थी.

  • 1959: जाने माने बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर का जन्‍म हुआ था.

  • 1979: सोवियत संघ ने अफगानिस्तान पर आक्रमण किया था. यह हमला 1978 की सोवियत अफगान मैत्री संधि के बहाने किया गया था.

  • 1987 : तमिल अभिनेता और राजनेता एम. जी. रामचन्द्रन का निधन हुआ था.

  • 1989 : देश का पहला अम्यूजमेंट पार्क ‘एसेल वर्ल्ड’ मुंबई में खुला था.

  • 1988 : हिन्दी के प्रसिद्ध कथाकार और उपन्यासकार जैनेन्द्र कुमार का निधन.

  • 2000 : विश्वनाथन आनंद पहली बार विश्व शतरंज चैंपियन बने थे.

  • 2000 : ‘उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम विधेयक 1986’ पारित होने की याद में इस दिन को ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा हुई थी.

  • 2005 : यूरोपीय संघ ने 'खालिस्तान ज़िन्दाबाद फ़ोर्स' नामक संगठन को आतंकी सूची में शामिल किया था.

  • 2014 : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और स्वतंत्रता सेनानी एवं शिक्षाविद् मदन मोहन मालवीय को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था.


ये भी पढ़ें


Modi Cabinet Decisions: OROP स्कीम में जोड़े गए 5 लाख और नाम, 81 करोड़ गरीबों को अगले एक साल तक मिलेगा मुफ्त अनाज