नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के हिन्दू राव अस्पताल से करीब 23 कोरोना मरीज बिना जानकारी दिए ही चले गए. इसके बाद निगम ने इस मामले की सूचना डीडीएमए, दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को दी. ये अस्पताल उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधीन है.


इस घटना के बाद अस्पताल को निर्देश दिया गया है कि अगर कोई भी मरीज बिना जानकारी दिए जाता है तो तुरंत निगम और पुलिस को इसकी सूचना दी जाए. वहीं अस्पताल से मरीजों के बिना बताए जाने पर निगम की तरफ से महापौर जयप्रकाश ने सफाई देते हुए कहा है कि इसकी जांच की जा रही है और सम्बंधित थाने, दिल्ली सरकार और पुलिस को इसकी सूचना दे दी है. आगे ऐसा न हो इसके लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं.


उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जयप्रकाश ने कहा, "उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित बारा हिंदू राव हॉस्पिटल जिसे 18 तारीख को शुरू किया था. यहा अबतक 650 मरीज भर्ती हो चुके हैं. जिसमें 150 से ज्यादा मरीज ठीक होकर जा चुके हैं उसमें से कुछ मरीज बिना बताएं वहां से चले गए जिसकी जानकारी हमने संबंधित थाना, डीडीएमए, दिल्ली सरकार को दी है."


आखिर कहां गए मरीज
ये अस्पताल निगम के मुताबिक पिछले महीने शुरू हुआ है. अब तक यहां करीब 650  मरीज भर्ती हुए जिसमें से कुछ ठीक होकर जा चुके हैं. लेकिन इस बीच इन गायब मरीजों ने कुछ चिंता बढ़ा दी है. हालांकि निगम के मुताबिक उन्होंने उन मरीजों की तलाश की तो कुछ दूसरे अस्पताल में और कुछ होम आइसोलेशन में मिले है.


उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जयप्रकाश ने बताया, "हमने पता किया है वो किसी और अस्पताल में एडमिट हैं या होम क्वारंटीन हैं. ऐसी जानकारी हम समय-समय पर लेते रहते हैं क्योंकि कोविड से लड़ाई में सजक्ता अपनानी पड़ेगी हर तरह की सावधानी रखनी होगी. अस्पताल प्रबंधन को भी हमने आदेश दिया है कि अगर कोई व्यक्ति बिना बताए जाता है तो उसकी तुरंत जानकारी निगम को और प्रशासन को जानकारी दें."


ये भी पढ़ें-


DRDO चेयरमैन ने दी जानकारी- एंटी कोरोना दवा 11-12 मई से होगी उपलब्ध, जानें कहां किया ये दावा


हेमंत बिस्वा सरमा होंगे असम के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल के नेता चुने गए