Railway News: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के दुव्वाडा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब ट्रेन से उतरते समय प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गई एक 20 साल छात्रा को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया और अस्पताल में उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया. छात्रा की गुरुवार को मौत हो गई.

छात्रा गुंटूर रायगढ़ा पैसेंजर ट्रेन से उतर रही थी, तभी फिसलकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच आ गई. ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और छात्रा को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में एक दिन बाद उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

मृतक छात्रा का नाम शशिकला है और उसकी दुर्घटना के बाद उसे रेलवे कर्मचारी किम के अस्पताल ले गए और वहीं इलाज के लिए भर्ती कराया. बुधवार से ही वह आईसीयू में इमर्जेंसी वॉर्ड में भर्ती थी. इलाज के दौरान गुरुवार, 8 दिसंबर को उसने अपनी अंतिम सांस ली.

रोजाना अप-डाउन करती थी शशिकला

रिपोर्ट्स के मुताबिक शशिकला अन्नावरम की रहने वाली थी. वह इंजीनियरिंग की स्टूडेंट थी और रोजाना ट्रेन से ही विशाखापट्‌टनम अपने कॉलेज जाती थी. बुधवार को भी वह कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन घर लौटते समय ये हादसा हो गया. छात्रा जब ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी थी, तब वह दर्द से बुरी तरह से कराह रही थी.

रेलवे स्टेशन पर GRP, RPF और रेलवे के इंजीनियर्स ने छात्रा को बड़ी मुश्किल से निकाला. वह बुरी तरह से घायल थी. हादसे में लड़की को काफी चोटें भी आई थीं, इसलिए उसे पास के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. इसके बाद उसके घरवालों को सूचित किया गया. छात्रा की मौत से परिवार और कॉलेज में शोक का महौल  है.  

यह भी पढ़ें: Watch: जमुई में बाइक और स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर, दिल दहला देगा ये VIDEO