नई दिल्ली: घेरो और मारो की छूट दिए जाने के बाद सेना एक्शन में है. कुपवाड़ा जिले में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया. ये वो आतंकी है जिन्होंने कुपवाड़ा के पंझगाम में सेना के कैंप पर हमला किया था.
सेना को खबर मिली थी कि कुछ आतंकी कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा इलाके में छिपे हैं. सेना ने पूरी तैयारी के साथ पहले घेरा डाला. हंदवाड़ा के भगतपुरा को चारों तरफ से घेर लिया गया. इसके बाद शुरू हुआ तलाशी अभियान.
चप्पे-चप्पे की तलाशी लेकर आतंकियों को घेर लिया गया. आतंकियों को जैसे ही घेरे जाने का एहसास हुआ उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. 21 राष्ट्रीय राइफल ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. आतंकियों के पास दो एके 47 राइफल, दो पिस्टल, दो ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं.
क्या है 'पहले घरो, फिर मारो' पन्द्रह साल बाद सेना को फिर से ये आतंकियों को घेर कर मारने की छूट मिली है. इस अभियान में आतंकियों को घेरा जाता है फिर चाहे वो किसी भी इलाके में छिपे हों और फिर आतंकियों का खात्मा कर दिया जाता है. कुछ ऐसा ही कुपवाड़ा के भगतपुरा में हुआ. आतंकियों की फायरिंग के बाद सेना ने भी पलटवार किया और दो आतंकी मार गिराए. पिछले कुछ वक्त में सेना के कैंपों पर हमले की घटनाएं बढ़ी हैं. ऐसे में सेना ने भी अपनी रणनीति में बदलाव कर अब घेरो और मारो की रणनीति बनाई है. इसी के बाद से सेना ज्यादा एक्टिव नजर आ रही है.