Kuno National Park Cheetah: नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में से 2 चीतों को 50 दिन बाद बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है. टॉस्क फोर्स समिति के सदस्यों ने शनिवार, 05 नवंबर 2022 की शाम को लंबे मंथन के बाद इन्हें रिलीज कर दिया. बाकी 6 चीतों को आगामी दिनों में चरण बद्ध तरीके से छोड़ा जाएगा. क्वारन्टीन 8 चीतों में से दो को बड़े बाड़े छोड़ा जहां हिरण, चीतल सहित अन्य जानवर भी है मौजूद हैं.


पीएम नरेंद्र मोदी ने 2 चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि बढ़िया खबर! मुझे बताया गया कि क्वारन्टीन पीरीयड के बाद, 2 चीतों को कूनो में एक बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है. बाकी चीतों को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा. मुझे यह जानकर भी खुशी हुई कि सभी चीते स्वस्थ हैं, सक्रिय हैं और अच्छी तरह से तालमेल बिठा रहे हैं. ये चीते अब तक छोटे बाड़े में थे. अब वो खुले में शिकार कर सकेंगे. इस बात पर वन मंत्री विजय शाह नाराज़ बताए जा रहे हैं. उनका कहना है कि जो तारीख़ तय की थी, अधिकारियों ने उससे पहले ही अपने रिस्क पर छोड़ दिया.






चीतों का क्वारंटाइन पीरीयड पूरा


गौरतलब है कि नामीबिया से आठ चीते लाए गए थे. नई जगह होने के कारण इन चीतों को 17 अक्टूबर तक देख-रेख के हिसाब से क्वारन्टीन किया गया था. इससे पहले इन चीतों की बड़े बाड़े में शिफ्टिंग होनी थी लेकिन डब्ल्यूआईआई (भारतीय वन्य जीवन संस्थान) के वैज्ञानिक वाईवी झाला छुट्टी पर अमेरिका गए चले गए थे. एक्सपर्ट एडियन टॉर्डिफ के अनुसार वैज्ञानिक झाला की अनुपस्थिति में चीतों को बड़े बाड़े में नहीं छोड़ा जा सकता था. प्रधानमंत्री कार्यालय को भी इसकी सूचना दे दी गई थी कि प्रो. झाला के आने पर ही चीतों को 600 हेक्टेयर में बने बड़े बाड़े में छोड़ा जाएगा.


चीता प्रोजेक्ट से जुड़े एक्सपर्ट ने बताया कि सभी 8 चीते अब बड़े बाड़े में छोड़े जाने की स्थिति में हैं. अगर कोई बाधा नहीं आई तो कुछ और चीतों को रविवार या सोमवार को रिलीज किया जा सकता है.


80 दिन बाद करेंगे शिकार


बड़े बाड़े में रिलीज किए गए दोनों चीते 80 दिन बाद शिकार करेंगे. भारत लाने से पूर्व इन चीतों को एक महीने के लिए नामीबिया में क्वारंटीन रखा गया था. कूनो में भी यह 50 दिन क्वारंटीन रहे. इस तरह अब 80 दिन बाद इन्हें बड़े बाड़े में शिकार का मौका मिलेगा. इस बाड़े में चीतों के शिकार के लिए चीतल, सांभर और हिरण जैसे जानवर मौजूद हैं.


ये भी पढ़ें: MP Cheetah: कूनो पार्क के बड़े बाड़े में नहीं छोड़े जाएंगे नामीबिया से लाए गए 8 चीते, रहेंगे क्वारंटाइन, जानिए वजह