Corona Update In India: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 163 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4,46,79,924 हो गए हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.13 करोड़ टीके की खुराक (95.14 करोड़ दूसरी खुराक और 22.43 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटों में 58,938 वैक्सीन की डोज दी गईं. 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में फिलहाल 2,423 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.8 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 247 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके बाद देशभर में कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,46,781 हो गई है. 


कोरोना टेस्टिंग 


दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.10 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.11 प्रतिशत दर्ज किया गया है. चीन में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर से भारत में कोरोना को लेकर टेस्टिंग बढ़ा दी गई थी. अब तक देश में 91.21 करोड़ टेस्टिंग की जा चुकी हैं. इसमें पिछले 24 घंटों में 1,56,040 टेस्ट किए गए. 


सरकार की अपील 


चीन और जापान में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद भारत में भी केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई थी. सरकार ने देशवासियों से अपील की है कि वे गैर-जरूरी यात्रा न करें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से भी बचें. इसके साथ ही मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग को लेकर भी जागरूकता बढ़ाने को कहा गया है. 


वहीं, इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 7 जनवरी को जारी आंकड़े के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के 214 नए केस सामने आए थे. इस दौरान 204 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे. इससे पहले शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमण के 228 नए मामले सामने आए थे. हालांकि, पिछले 24 घंटे में मामले 200 से कम दर्ज किए गए. 


ये भी पढ़ें: 


दिल्ली में नाइजीरियाई नागरिकों का बवाल, बिना वीजा रह रहे तीन लोगों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, दो बंदी चकमा देकर फरार