Coronavirus India: देश में कोरोना को लेकर अब अलर्ट हो जाने का वक्त आ गया है. केंद्र से लेकर सभी राज्यों की सरकारें कोरोना के नए वेरियंट को लेकर सतर्क हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में इसको लेकर एक हाईलेवल रिव्यू मीटिंग भी की थी. इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी लगातार चेतावनी दे रहे हैं. इन सबके बीच मुंबई में कोरोना के 10 नए मामले दर्ज हुए हैं.


इन मामलों में एक अच्छी बात ये रही है कि 10 में से 8 मरीजों के अंदर कोरोना के कोई लक्षण नहीं देखने को मिले हैं तो वहीं बाकी बचे 2 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. इसके बाद कुल कोरोना के 6 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और मुंबई में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या की अगर बात की जाए तो वो 44 पर पहुंच गई है. वहीं, एक दिन पहले की बात करें तो यहां 7 मरीज दर्ज किए गए थे. बीएमसी के आंकड़ों के मुताबिक, ठीक होने की दर 98.3 प्रतिशत है.


दिल्ली-मुंबंई की हवा और नालों में मिला RNA


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया है कि दिल्ली और मुंबई में हवा और नालों के सैंपल लिए गए जिसमें कोरोना वायरस RNA मिला है. इसको लेकर राज्यों को निर्देश भी दिए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमने लोगों से मास्क पहनने, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचकर रहने और कोविड के नियमों का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं.


इसके अलावा, इंटरनेशनल फ्लाइट्स के बारे में उन्होंने कहा कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों को अपनी आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट अपलोड करनी होगी. इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों को 27 दिसंबर को देश भर में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में मॉक ड्रिल करने के लिए कहा गया. इस संबंध में उन्होंने एक चिट्ठी लिखी है.






देश में कोरोना का हाल


शुक्रवार को भारत में कोविड-19 के 201 नए मामले आने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,76,879 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,397 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार तक अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, केरल से आंकड़ों के पुनर्मिलान के बाद मौत के एक मामले को मृतकों की सूची में जोड़े जाने से देश में संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,30,691 हो गई है.


ये भी पढ़ें:


'चीन से निकलेंगे कोरोना के नए वेरिएंट...घबराने की जरूरत नहीं, सावधानी बरतें'- एक्सपर्ट