नई दिल्ली: तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली जिले की जम्बुकेश्वर मंदिर से खुदाई में 1.716 किलोग्राम के सोने के सिक्के मिले हैं. इन सिक्कों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मंदिर के पास की एक खाली पड़ी जमीन की की सफाई की जा रही थी. इसी दौरान काम करने वाले मजदूरों को को एक बर्तन मिला. जिसके अंदर 1716 ग्राम वजनी 505 सोने के सिक्के पाए गए.
बताया जा रहा है कि जम्बुकेश्व मंदिर का निर्माण 1800 साल पहले चोल अधिकारियों के ने करवाया था. मंदिर एक राजसी परिसर में स्थित है. जिसके चारों ओर टावर और तालाबों का निर्माण किया गया है. सूत्रों के अनुसार, मंदिर प्रबंधन द्वारा समय-समय पर मरम्मत का कार्य कराया जाता रहा है.
ऐसे ही बुधवार को मंदिर प्रबंधन ने पास की घास को घटाने का काम कराया जा रहा था. जिसमें एक फूलों का बाग लगाने की योजना थी. जब मजदूर झाड़ियों की सफाई कर रहे थे, तभी उन्हें एक पीतल का एक बर्तन मिला. जब उसका ढक्कन खोला गया तो उसमें सोने के सिक्के पाए गए. जिसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है.
सिक्कों में पाए गए ऐतिहासिक शिलालेख और प्रतीकों का अध्ययन करने के लिए पुरात्व विभाग को सूचित किया गया है. पुरात्व अधिकारियों द्वारा गुरुवार को सिक्कों की जांच की जाएगी. फिलहाल सिक्कों को सुरक्षित खजाने में रख दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
पढ़िए, देश के 5 बड़े दंगों की कहानी, त्रासदी और मौत के आंकड़े रुह कंपाने वाली हैं