नई दिल्ली: राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने एलान किया है कि बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों की जानकारी देने वाले को पांच हजार रुपए इनाम में मिलेंगे. एमएनएस ने बकायदा इसके लिए महाराष्ट्र में औरंगाबाद में पोस्टर भी लगाए गए हैं. राज ठाकरे अपनी कई रैलियों में बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों को बाहर निकालने की मांग कर चुके हैं.
राज ठाकरे की घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की मुहिम पिछले कई महीनों से जारी है. अब उनकी पार्टी ने में औरंगाबाद में पांच हजार रुपए इनाम में देने के पोस्टर लगाए हैं, जो काफी वायरल हो रहे हैं.
बता दें कि इसी महीने एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने शहर-शहर घूमकर घुसपैठियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. 13 फरवरी को एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के डीबी मार्ग, बोरिवली, दहिसर, ठाणे और विरार से 50 से ज्यादा बांग्लादेशियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था. पुलिस इन लोगें की जांच कर रही है.
हिंदुत्व के ट्रैक पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना
गौरतलब है कि इसी साल 23 जनवरी को अपने पार्टी के पहले अधिवेशन में राज ठाकरे ने स्पष्ट कर दिया था कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का इंजन अब हिंदुत्व के ट्रैक पर दौड़ेगा. राज ठाकरे ने अपनी पार्टी के नए झंडे के अनावरण करके पार्टी की नई दिशा और विचारधारा के साफ संकेत दिए थे. अपने भाषण में कहा था, ‘’अगर एनआरसी से पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठिए देश के बाहर निकाले जाएंगे तो मेरा बीजेपी को समर्थन है.’’
यह भी पढें-दिल्ली हिंसा: आज जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट पर पुलिस, अबतक 38 की मौत, 215 घायल