1. एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन के मंच पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने वाली है. बीजेपी उत्तर प्रदेश में 74 और देश भर में 300 से ज्यादा सीटें लाने जा रही है.https://bit.ly/2VnEHOl

2. पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई बंद कर दी. कोर्ट ने कहा कि मोदी और शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की सभी शिकायतों का चुनाव आयोग निपटारा कर चुका है. ऐसे में इस याचिका पर सुनवाई की अब ज़रूरत नहीं है.https://bit.ly/2Wr8Jxc

3. दिल्ली में शीला दीक्षित के लिए प्रचार करने उतरी प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को सीधी चुनौती दी. उन्होंने कहा कि एक दिल्ली की लड़की आपको खुली चुनौती दे रही है. चुनाव के दो आखिरी चरण नोटबंदी पर लड़िए, GST पर लड़िए, महलाओं की सुरक्षा पर लड़िए और उन वादों पर लड़िए जो आपने पूरे देश के नौजवानों से झूठे वादे किए, धोखा दिया उन पर लड़िए.https://bit.ly/2H9mAmJ

4. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ‘चौकीदार चोर है’ टिप्पणी गलत तरीके से शीर्ष अदालत के हवाले से करने पर बुधवार को बिना शर्त माफी मांगी.https://bit.ly/2VR34DC

5. राजस्थान के अलवर में एक महिला के साथ उसके पति के सामने कथित गैंगरेप की घटना सामने आने के बाद राज्य की गहलोत सरकार ने जिले के एसपी को हटा दिया है. महिला की शिकायत के मुताबिक पांच लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया था और उसका वीडियो भी बनाया था. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था. https://bit.ly/2HaFk43