कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) का मंच टूट गया. इस दौरान मंच पर पार्टी की स्टार कैंपेनर नुसरत जहां मौजूद थीं. यहां किसी के दुर्घटनाग्रस्त होने की कोई खबर नहीं है. घटना जहां घटी है वह झारग्राम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

बंगाली फिल्मों में काम करने वालीं नुसरत वर्मतान में बशीरहाट लोकसभा सीट से पार्टी की कैंडिडेट भी हैं. वह यहां झारग्राम में पार्टी कैंडिडेट बिरबाहा सोरेन के लिए चुनाव प्रचार करने आई थीं. मंच की हाईट बहुत कम थी इसलिए किसी को कोई चोट नहीं आई है. मंच के दरकने के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई है और लोग घबरा गए. बता दें कि पश्चिम बंगाल में सात चरणों में लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं. यहां अब अगले दो चरणों में 8 और 9 सीटों पर चुनाव होने हैं. देश में आखिरी चरण का चुनाव 19 मई को होना है. मतों की गिनती 23 मई को होगी. यह भी पढ़ें- कांग्रेस पर केजरीवाल का बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी को फायदा पहुंचा रही है पार्टी पंजाब बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित, 85.56 फीसदी स्टूडेंट्स सफल ममता बनर्जी बोलीं, PM मोदी को लगना चाहिए लोकतंत्र का तमाचा, सुषमा ने कहा- आपने हदें पार कर दी तेजप्रताप यादव का फिर जागा 'भाई प्रेम', कहा- तेजस्वी मेरी हिम्मत, मेरा सहारा दिल्ली: रामलीला मैदान में पीएम मोदी की रैली आज, प्रियंका गांधी करेंगी शीला दीक्षित के लिए रोड शो देखें वीडियो-