Farmers Protest Live: किसानों के मुद्दों पर कांग्रेस कर रही राजनीति, बोले हरियाणा सीएम सैनी

Farmers Protest: एमएसपी लागू करने व अन्य मांगों को लेकर किसान शुक्रवार दोपहर एक बजे शंभू बाॅर्डर से पैदल दिल्ली कूच करेंगे. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने इस बात की जानकारी दी है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 06 Dec 2024 07:39 PM

बैकग्राउंड

Farmers Protest: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बृहस्पतिवार (5 दिसंबर) को कहा कि 101 किसानों का एक 'जत्था' शंभू बॉडर विरोध प्रदर्शन स्थल से शुक्रवार अपराह्न एक बजे दिल्ली...More

Farmers Protest Live: किसानों के विरोध प्रदर्शन पर क्या बोले हरियाणा सीएम सैनी

किसानों के विरोध पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "किसानों का मुद्दा राजनीति का विषय नहीं है. पीएम मोदी ने हमेशा किसानों के पक्ष में काम किया है और हमेशा ऐसे फैसले लिए हैं जो उनके लिए अच्छे हैं. देश में किसानों की मौजूदा स्थिति के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. वे (कांग्रेस नेता) तख्तियां उठा रहे हैं लेकिन उन्हें उन तख्तियों के पीछे अपना कार्यकाल देखना चाहिए था. विपक्ष को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए क्योंकि कांग्रेस जिस तरह की राजनीति कर रही है, उसके बाद वे खत्म हो जाएंगे."