नई दिल्ली: सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. सर्द हवाओं से लोग ठिठुरने लगे हैं. आने वाले दिनों में सर्दी अपने पूरे तेवर दिखा सकती है. ऐसे में जरूरी है सर्दी से बचाव. सर्द हवाओं के चपेट में आने से सेहत बिगड़ सकती है. इसलिए सर्दी को दिलेरी दिखाने की हिमाकत न करें.

सोमवार को दिल्ली में पारा 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. अधिकतम तापमान 16 डिग्री के करीब रिकार्ड किया गया. आने वाले दिनों में सर्दी से लोगों को राहत मिलेगी इस बारे में मौसम विभाग की माने तों फिलहाल कोई राहत मिलने की संभावना बेहद कम है. सोमवार को सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित रहा. सड़कों पर पैदल चलने वाले लोगों की संख्या बेहद कम देखी गई. वहीं लोगों को गर्म कपड़ों में जकड़ा हुआ देखा गया.

डाक्टरों ने भी सर्दी से बचने की सलाह दी है. डाक्टरों की मानें तो बच्चों और बुजुर्गों को सर्दी से बचाकर रखने की बहुत जरूरत है. इस मौसम में जल्द तबीयत खराब होने की संभावना रहती है. वहीं जो लोग बाइक और स्कूटर से सफर करते हैं वे लोग भी कानों को अच्छे ढंग से ढक कर चलें.

डाक्टरों का कहना है कि इस हवा से बचने की जरूरत है. सर्द हवा अगर शरीर में प्रवेश कर गई तो बीमार होने से कोई नहीं बचा सकता है. इसलिए बाइक आदि चलाते समय शरीर को अच्छी तरह से पैक करके ही निकलें. गले के सहारे भी सर्दी लगने का डर रहता है इसलिए बंद गले के गर्म कपड़े पहनकर ही निकलें.