बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में एक सनसनीखेज ममला सामने आया है. कुछ बदमाशों ने एक अज्ञात युवती की पहले तो पिटाई की और उसके बाद युवती की हत्या कर दी. इसके बाद शव को बोरे में फेंककर बदमाश फरार हो गए.
घटना बुलंदशहर के गुलावठी इलाके की है. जहां ईसपुर गांव में पुलिस को युवती का शव मिला. पुलिस का कहना है कि मृतका के शरीर पर चोटों के निशान थे. साथ ही हाथों में मेहंदी और पैरों में हल्दी लगी थी. पुलिस को आशंका कि मृतका का शीघ्र विवाह होने वाला था. मृतका के शव का पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
दरअसल मंगलवार सुबह पुलिस को बोरे में बंद एक युवती की लाश की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को खोलकर देखा तो बोरे के अंदर 25 साल की युवती का शव था. जिसे देखकर पुलिस सकते में रह गई. युवती के साथ उसके कुछ कपड़े और मोबाइल चार्जर बरामद हुआ है. इसके अलावा पुलिस को युवती के चेहरे पर पिटाई के निशान भी मिले हैं. पुलिस इसे डेड बॉडी डंपिंग का मामला मान रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.